IPL 10: ड्वेन स्मिथ ने बनाया T20 क्रिकेट का सबसे खराब रिकॉर्ड, जिसे कोई नहीं तोड़ना चाहेगा

Updated: Sun, Apr 16 2017 18:17 IST

16 अप्रैल,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए मशहूर गुजरात लायंस के बल्लेबाज ड्वेन स्मिथ ने टी-20 क्रिकेट का एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया। जिसे कोई औऱ क्रिकेटर कभी नहीं तोड़ना चाहेगा। 

ड्वेन स्मिथ टी-20 क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। गुजरात की पहली की दूसरी गेंद पर मिचेल मैक्क्लेनाघन ने ड्वेन स्मिथ (0) को अपना शिकार बनाकर मुंबई को पहली कामयाबी दिलाई। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

इसके साथ ही वह टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाज बनए हैं। यह 25वीं बार था जब वह टी-20 में खाता भी नहीं खोल सके। इस मामले में उन्होंने पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज उमर अकमल के रिकॉर्ड को तोड़ा। जो टी-20 में 24 बार शून्य पर आउट हुए हैं। 

टी-20 क्रिकेट पर शून्य पर आउट होने वाले टॉप 5 बल्लेबाज

ड्वेन स्मिथ (वेस्टइंडीज): 25 बार

उमर अकमल (पाकिस्तान): 24 बार

हर्शल गिब्स (साउथ अफ्रीका): 23 बार

तिलकरत्ने दिलशान (श्रीलंका): 23 बार

लेंडल सिमंस (वेस्टइंडीज): 20 बार

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें