IND vs NZ ODI: टीम इंडिया में अचानक से हुई 26 साल के तूफानी बल्लेबाज़ की एंट्री, Washington Sundar हुए बाहर
IND vs NZ ODI Series: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है जिसका दूसरा मुकाबला (IND vs NZ 2nd ODI) बुधवार, 14 जनवरी को सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में होने वाला है। गौरतलब है कि इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम में एक बड़ा बदलाव हुआ है और मैनेजमेंट ने एक 26 साल के तूफानी बल्लेबाज़ को स्क्वाड में जगद दे दी है।
आयुष बडोनी को मिली जगह: भारतीय वनडे टीम में 26 साल के आयुष बडोनी को शामिल किया गया है जो कि उनके लिए भारतीय टीम का मेडन कॉल-अप है। ये युवा खिलाड़ी घरेलू टूर्नामेंट में दिल्ली की टीम को लीड करता है और अब तक 27 लिस्ट ए मैचों की 22 इनिंग में लगभग 36 की औसत से 693 रन बना चुका है। इसके अलावा उन्होंने 21 फर्स्ट क्लास मैचों में 57.96 की औसत से 1681 रन और 96 टी20 मैचों में 30 की औसत से 1788 रन बनाए हैं। बताते चलें कि आईपीएल में वो लखनऊ सुपर जायंट्स जैसे मजूबत टीम का हिस्सा हैं।
वाशिंगटन सुंदर हुए बाहर: टीम इंडिया के हरफनमौला खिलाड़ी वाशिंगटन सुंदर वडोदरा वनडे के दौरान साइड स्ट्रेन की सदस्या से जूझते नज़र आए थे और अब वो इसी चोट के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के बचे हुए आखिरी दो मुकाबलों से बाहर हो गए हैं। जान लें कि वाशिंगटन सुंदर की रिप्लेसमेंट के तौर पर ही आयुष बडोनी को वनडे टीम में जगह मिली है।
ऋषभ पंत और तिलक वर्मा भी हैं चोटिल: भारतीय टीम मौजूदा समय में अपने मुख्य खिलाड़ियों के चोटिल होने के कारण काफी परेशानियों में हैं। बता दें कि वाशिंगटन सुंदर के चोटिल होने से पहले टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत भी प्रैक्टिस करते हुए चोटिल हो गए थे। वहीं एशिया कप के हीरो तिलक वर्मा, जो कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम का हिस्सा हैं, वो भी पेट की समस्या के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले तीन मैचों से बाहर हो गए हैं।
भारत के पास है 1-0 की बढ़त: शुभमन गिल की कैप्टेंसी में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वडोदरा वनडे में 49 ओवर में 301 रनों का लक्ष्य हासिल करके 4 विकेट से शानदार जीत हासिल की जिसके साथ ही अब उन्होंने कीवी टीम पर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। ऐसे में अब भारतीय टीम की निगाहें सौराष्ट्र में एक और जीत दर्ज करके सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त लेने पर टिकी होंगी, वहीं दूसरी तरफ कीवी टीम किसी भी हाल में दूसरा वनडे जीतकर सीरीज में वापसी करने की कोशिश करेगी।
Also Read: LIVE Cricket Score
न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे और तीसरे वनडे के लिए भारतीय स्क्वाड: शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), रविंद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, नितीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जयसवाल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आयुष बडोनी।