ENG vs PAK: जेम्स एंडरसन ने की पाकिस्तान की हालत पतली, की महान ग्लेन मैक्ग्रा के रिकॉर्ड की बराबरी
जेम्स एंडरसन की कहर गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड ने साउथैम्पटन में खेले जा रहे तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच के तीसरे दिन पाकिस्तान की पहली पारी में 273 रनों पर समेट दिया। इसके साथ ही मेजबान इंग्लैंड ने पहली पारी में 310 रनों की विशाल बढ़त हासिल कर ली है। जिसके बाद इंग्लैंड ने मेहमानों को फॉलोऑन दिया।
एंडरसन ने 23 ओवरों में 56 रन देकर 5 विकेट अपने खाते में डाले। इसके साथ ही उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के महान गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा की बराबरी कर ली। वह बतौर तेज गेंदबाज टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार एक पारी में 5 विकेट हासिल करने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।
मैक्ग्रा ने अपने टेस्ट करियर में 124 मैचों में 29 बार एक पारी में 5 विकेट हासिल किए थे। एंडरसन ने अब 156 टेस्ट मैचों में उनकी बराबरी की है। न्यूजीलैंड के महान गेंदबाज रिचर्ड हेडली इस लिस्ट में टॉप पर हैं। हेडली ने अपने करियर में खेल गए 86 टेस्ट मैचों में 36 बार एक पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा किया था।
चौथे दिन के खेल के दौरान एंडरसन के पास एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। वह दो विकेट हासिल करते ही टेस्ट क्रिकेट में अपने 600 विकेट पूरे कर लेंगे। एंडरसन ऐसा करने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज औऱ कुल मिलाकर चौथे गेंदबाज बन जाएंगे।