2nd ODI: कप्तान शान्तो के अर्धशतक और बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 68 रन से दी मात
बांग्लादेश ने तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो (Najmul Hossain Shanto) के अर्धशतक और शानदार गेंदबाजी के दम पर अफगानिस्तान को 62 रन से हरा दिया। इसी के साथ सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ गयी। शारजाह क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह में दूसरा वनडे मैच खेला गया था।
बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 252 रन टांगे। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 77(119) रन कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो के बल्ले से निकले। अपनी इस पारी में उन्होंने 6 चौके और एक छक्का लगाया। डेब्यूटेंट जेकर अली ने 27 गेंद में एक चौके और 3 छक्के की मदद से नाबाद 37 रन की पारी खेली। सौम्या सरकार ने 35(49) रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 2 चौके और 2 छक्के जड़े।
नसुम अहमद ने 24 गेंद में एक चौके और 2 छक्के की मदद से 25 रन बनाये। नजमुल और सौम्या ने दूसरे विकेट के लिए 71(93) रन की साझेदारी निभाई। नांगेयालिया खारोटे ने अफगानिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट अपने नाम किये। राशिद खान और अल्लाह गजनफर 2-2 विकेट अपनी झोली में डालने में कामयाब रहे।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की पूरी टीम 43.3 ओवर में 184 के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी। अफगानिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा रन रहमत शाह ने बनाये। उन्होंने 76 गेंद में 5 चौको की मदद से 52 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। सेदिकुल्लाह अटल ने 51 गेंद में 5 चौको की मदद से 39 रन की पारी खेली।
रहमत और सेदिकुल्लाह ने दूसरे विकेट के लिए 52(76) रन की साझेदारी निभाई। गुलबदीन नाइब ने 25 गेंद में 4 चौके और एक छक्के की मदद से 26 रन का योगदान दिया। बांग्लादेश की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट नसुम अहमद ने लिए। 2-2 विकेट मेहदी हसन मिराज और मुस्तफिजुर रहमान ने हासिल किये। शोरफुल इस्लाम और तस्कीन अहमद ने एक-एक विकेट चटकाया।
बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन: तंज़ीद हसन, सौम्या सरकार, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), तौहीद हृदोय, महमुदुल्लाह, जेकर अली (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, नसुम अहमद, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), सेदिकुल्लाह अटल, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नाइब, राशिद खान, नांगेयालिया खारोटे, अल्लाह गजनफर, फजलहक फारूकी।