2nd ODI: न्यूज़ीलैंड वूमेंस की जीत में चमकी कप्तान डिवाइन और ताहुहु, इंडियन वूमेंस को 76 रन से दी मात
न्यूज़ीलैंड वूमेंस ने तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में कप्तान सोफी डिवाइन (Sophie Devine) और ली ताहुहु (Lea Tahuhu) के शानदार प्रदर्शनों की मदद से इंडियन वूमेंस को 76 रन से हरा दिया। इसी के साथ सीरीज एक-एक की बराबरी पर आ गयी। दूसरा वनडे मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला गया था।
पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूज़ीलैंड वूमेंस ने स्कोरबोर्ड पर 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 259 रन टांगे। न्यूज़ीलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन सोफी डिवाइन ने बनाये। उन्होंने 86 गेंद में 7 चौके और एक छक्के की मदद से 79 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। सूजी बेट्स ने 70 गेंद में 8 चौको की मदद से 58 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।
मैडी ग्रीन ने 41 गेंद में 5 चौको की मदद से 42 रन की पारी खेली। जॉर्जिया प्लिमर ने 50 गेंद में 6 चौके और एक छक्के की मदद से 41 रन की पारी खेली। बेट्स और प्लिमर ने पहले विकेट के लिए 87(94) रन की साझेदारी करते हुए टीम को अच्छी शुरुआत दी। डिवाइन और ग्रीन ने 5वें विकेट के लिए 82(83) रन जोड़े। इंडिया वूमेंस की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट राधा यादव ने हासिल किये। दीप्ति शर्मा 2 विकेट लेने में कामयाब रही। एक-एक विकेट साइमा ठाकोर, प्रिया मिश्रा के खाते में गया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडियन वूमेंस की टीम 47.1 ओवर में 183 के स्कोर पर ढेर हो गयी। इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा रन राधा यादव के बल्ले से निकले। उन्होंने 64 गेंद में 5 चौको की मदद से 48 रन की पारी खेली। साइमा ठाकोर ने 54 गेंद में 3 चौको की मदद से 29 रन का योगदान दिया। राधा और साइमा ने 9वें विकेट के लिए 70(102) रन की साझेदारी की।
कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 35 गेंद में एक चौके और एक छक्के की मदद से 24 रन का योगदान दिया। जेमिमा रोड्रिग्स ने 28 गेंद में 2 चौको की मदद से 17 रन बनाये। तेजल हसब्निस और दीप्ति शर्मा ने क्रमशः 15(23), 15(23) रन का योगदान दिया। ली ताहुहु और कप्तान डिवाइन ने न्यूज़ीलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 3- 3 विकेट हासिल किये। जेस केर और ईडन कार्सन ने 2-2 विकेट अपनी झोली में डालें।
न्यूज़ीलैंड वूमेंस की प्लेइंग इलेवन: सूजी बेट्स, जॉर्जिया प्लिमर, लॉरेन डाउन, सोफी डिवाइन (कप्तान), ब्रुक हैलीडे, मैडी ग्रीन, इसाबेला गेज़ (विकेटकीपर), जेस केर, ली ताहुहु, ईडन कार्सन, फ्रान जोनास।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
इंडियन वूमेंस की प्लेइंग इलेवन: शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, तेजल हसब्निस, दीप्ति शर्मा, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, साइमा ठाकोर, प्रिया मिश्रा।