लॉर्ड्स वनडे में इंग्लैंड ने अपने प्लेइंग इलेवन को लेकर किया चौंकाने वाला फैसला, भारतीय टीम के लिए खतरा
14 जुलाई। इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर खेले जा रहे तीन एक दिवसीय मैचों की श्रंखला के दूसरे मैच में शनिवार को भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। भारत श्रंखला में 1-0 की बढ़त ले चुका है और आज वह श्रंखला जीतना चाहेगा। वहीं इंग्लैंड की कोशिश इस मैच को जीतकर श्रंखला में वापसी करने की होगी। स्कोरकार्ड
भारतीय विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी एक दिवसीय में अपने 10000 रन पूरे करने से 33 रन दूर हैं और इस मैच में यह उपलब्धि हासिल कर सकते हैं। वहीं कुलदीप यादव एक दिवसीय में 50 विकेट पूरे करने से पांच विकेट दूर हैं। रोहित शर्मा की वाइफ है बला की खूबसूरत PHOTOS
दोनों टीमें इस मैच में अंतिम एकादश में बिना किसी बदलाव के उतर रही हैं।
टीमें :
भारत : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, सिद्धार्थ कौल, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल।
इंग्लैंड : इयोन मोर्गन (कप्तान), जेसन रॉय, जोस बटलर (विकेटकीपर), जोए रूट, बेन स्टोक्स, जॉनी बेयरस्टो, मोइन अली, डेविड विले, लियाम प्लंकट, मार्क वुड, आदिल रशीद।