2nd ODI: डेब्यू मैच में चमकी श्रेयंका पाटिल, इस तरह लीचफील्ड को आउट करते हुए हासिल किया अपना पहला विकेट, देखें Video

Updated: Sat, Dec 30 2023 18:03 IST
Image Source: Google

इंडियन वूमेंस और ऑस्ट्रेलिया वूमेंस के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में डेब्यूटेंट श्रेयंका पाटिल (Shreyanka Patil) ने फोएबे लीचफील्ड (Phoebe Litchfield) को आउट करते हुए अपना पहला विकेट हासिल किया। श्रेयंका को सायका इशाक की जगह आज प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था। इसके अलावा शैफाली वर्मा की जगह स्मृति मंधाना की प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई है। 

पारी का 34वां ओवर करने आये श्रेयंका ने आखिरी गेंद लीचफील्ड को ऑफ स्टंप के बाहर उछली हुई डाली। लीचफील्ड ने इस गेंद पर स्वीप शॉट खेलने की कोशिश की। हालांकि गेंद बल्ले पर अच्छे से नहीं आयी और अंदुरनी किनारा लेते हुए विकेटकीपर ऋचा घोष के दस्तानों में चली गयी। उन्होंने एक अच्छा कैच पकड़ा। श्रेयंका की खुशी देखने लायक थी क्योंकि ये वनडे में उनका डेब्यू विकेट था। उन्होंने इस मैच में अपने 10 ओवर के कोटे में 4.30 के इकॉनमी रेट की मदद से 43 रन खर्च किये और एक महत्वपूर्ण विकेट लिया। लीचफील्ड ने 63(98) रन की अर्धशतकीय पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 6 चौके लगाए। 

पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियन वूमेंस ने स्कोरबोर्ड पर 8 विकेट खोकर 258 रन का स्कोर टांगा। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से फोएबे लीचफील्ड ने 63(98), एलिस पैरी ने 50(47), अलाना किंग ने 28(17)* और ताहलिया मैकग्राथ ने 24(32) रन की पारियां खेली। दीप्ति शर्मा ने भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 5 विकेट चटकाए। स्नेह राणा, श्रेयंका पाटिल और पूजा वस्त्राकर  ने एक-एक विकेट अपनी झोली में डाला। 

इंडियन वूमेंस की प्लेइंग इलेवन: स्मृति मंधाना, यास्तिका भाटिया, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, अमनजोत कौर, पूजा वस्त्राकर, श्रेयंका पाटिल, रेणुका ठाकुर सिंह। 

Also Read: Live Score

ऑस्ट्रेलियन वूमेंस की की प्लेइंग इलेवन: एलिसा हीली (कप्तान और विकेटकीपर), फोएबे लीचफील्ड, एलिस पैरी, बेथ मूनी, ताहलिया मैकग्राथ, एशले गार्डनर, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वेयरहैम, अलाना किंग, किम गर्थ, डार्सी ब्राउन। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें