2nd ODI: श्रीलंका के खिलाफ मिली हार से निराश दिखाई दिए भारतीय कप्तान रोहित, बताया कहा खा गए मात

Updated: Sun, Aug 04 2024 22:31 IST
Image Source: Google

श्रीलंका ने तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में जेफरी वेंडरसे (Jeffrey Vandersay) की शानदार गेंदबाजी की मदद से भारत को 32 रन से हरा दिया। इस हार के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) काफी निराश दिखाई दिए। रोहित ने कहा की जब आप कोई गेम हारते हैं तो हर चीज दुखदायी होती है। यह सिर्फ उन 10 ओवरों की बात नहीं है। आपको लगातार क्रिकेट खेलना होगा और हम आज ऐसा करने में नाकाम रहे। थोड़ा निराश हूं लेकिन ऐसी चीजें होती रहती। 

रोहित ने कहा कि, "जब आप कोई गेम हारते हैं तो हर चीज दुखदायी होती है। यह सिर्फ उन 10 ओवरों की बात नहीं है। आपको लगातार क्रिकेट खेलना होगा और हम आज ऐसा करने में विफल रहे। थोड़ा निराश हूं लेकिन ऐसी चीजें होती रहती हैं। जो आपके सामने है, आपको उसे अपनाना होगा। हमें लगा कि बाएं-दाएं से स्ट्राइक रोटेट करना आसान होगा। जेफरी को श्रेय जाता है कि उन्होंने छह विकेट हासिल किए। मेरे 65 रन बनाने का कारण मेरी बल्लेबाजी का तरीका है। जब मैं ऐसी बल्लेबाजी करता हूं तो काफी जोखिम उठाना पड़ता है। 

उन्होंने आगे कहा कि, "यदि आप लाइन क्रॉस नहीं करते हैं, तो आप हमेशा निराश महसूस करते हैं। मैं अपने इंटेंट से कोई समझौता नहीं करना चाहता। हम इस सतह के नेचर को समझते हैं, मिडिल ओवर्स में यह वास्तव में कठिन हो जाती है। आपको पावरप्ले में जितना संभव हो उतना हासिल करने की कोशिश करनी होगी। हम काफी अच्छे नहीं थे। हम इस पर ज्यादा गौर नहीं करना चाहते कि हमने कैसा खेला। लेकिन बीच के ओवरों में हमारी बल्लेबाजी के बारे में बातचीत होगी।"

श्रीलंका पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 240 रन का स्कोर बनाया। भारत लक्ष्य का पीछा करते हुए 42.2 ओवर में 208 के स्कोर पर ढेर हो गयी। 

श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन: पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरित असलंका (कप्तान), कामिंडु मेंडिस, जनिथ लियानागे, दुनिथ वेल्लालागे, अकिला धनंजय, असिथा फर्नांडो, जेफरी वेंडरसे। 

Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024

भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें