भारत ने दूसरे टी-20 में आयरलैंड को हराकर सीरीज में बनाई अजेय बढ़त, बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में भी धमाल
भारत ने बल्लेबाजों और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की मदद से आयरलैंड को दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में 33 रन से हरा दिया। इसी के साथ भारत ने जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में 3 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज पर 2-0 से अपना कब्ज़ा जमा लिया। आयरलैंड की तरफ से बालबर्नी के अलावा और कोई अन्य बल्लेबाज क्रीज पर ज्यादा देर नहीं टिक पाया।
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 185 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन ऋतुराज गायकवाड़ ने बनाये। उन्होंने 43 गेंद में 6 चौके और एक छक्के की मदद से 58 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। ये टी20 इंटरनेशनल में उनका दूसरा अर्धशतक है। उनके अलावा संजू सैमसन ने 26 गेंद में 5 चौके और एक छक्के की मदद से 40 रन का योगदान दिया। संजू और गायकवाड़ ने 71 (49) रन जोड़े। अंत में रिंकू सिंह ने 21 गेंद में 2 चौको और 3 छक्कों की मदद से 38 रन की पारी खेली। वहीं शिवम दुबे 16 गेंद में 2 छक्कों की मदद से 22 रन बनाकर नाबाद रहे। आयरलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट बैरी मैक्कार्थी ने लिए। एक-एक विकेट मार्क अडायर, क्रेग यंग और बेंजामिन व्हाइट ने हासिल किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 152 रन ही बना सकी। आयरलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन एंड्रयू बालबर्नी ने बनाये। उन्होंने 51 गेंद में 5 चौको और 4 छक्कों की मदद से 72 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं मार्क अडायर ने 15 गेंद में 3 छक्कों की मदद से 23 रन बनाये। उनके अलावा कर्टिस कैम्फर ने 17 गेंद में एक छक्के की मदद से 18 रन का योगदान दिया। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 2-2 विकेट प्रसिद्ध कृष्णा, कप्तान जसप्रीत बुमराह और रवि बिश्नोई ने चटकाए। एक विकेट अर्शदीप सिंह के खाते में गया। पारी
भारत की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), रवि बिश्नोई।
Also Read: Cricket History
आयरलैंड की प्लेइंग इलेवन: एंड्रयू बालबर्नी, पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), लोर्कन टकर (विकेटकीपर), हैरी टेक्टर, कर्टिस कैम्फर, जॉर्ज डॉकरेल, मार्क अडायर, बैरी मैक्कार्थी, क्रेग यंग, जोशुआ लिटिल, बेंजामिन व्हाइट।