2nd T20I: SAW और INDW के बीच मैच बारिश के कारण हुआ रद्द

Updated: Sun, Jul 07 2024 22:31 IST
Image Source: Google

साउथ अफ्रीका और इंडियन वूमेंस के बीच खेला जा रहा तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का दूसरा मैच बारिश के कारण रद्द हो गया। साउथ अफ्रीका की पारी का आखिरी ओवर हो रहा था तभी बारिश आ गयी लेकिन अंपायर ने मैच की इस पारी को पूरा किया। वहीं बारिश के कारण इंडिया की बल्लेबाजी नहीं आ पायी और अंत में अंपायर्स ने मैच को रद्द घोषित कर दिया। एमए चिदम्बरम स्टेडियम, चेन्नई में खेले गए इस मैच में इंडियन वूमेंस टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। साउथ अफ्रीका ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना रखी है। सीरीज का आखिरी मैच 9 जुलाई को खेला जाएगा। 

साउथ अफ्रीका वूमेंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 177 रन स्कोरबोर्ड पर टांगे। टीम की तरफ से ताज़मिन ब्रिट्स ने 52(39) रन की अर्धशतकीय पारी खेली। एनेके बॉश ने 40(32) रन की पारी खेली। कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट ने 12 गेंद में 3 चौको की मदद से 22 रन बनाये। मारिजाने कैप ने 14 गेंद में 3 चौको की मदद से 20 रन का योगदान दिया। ब्रिट्स और लौरा ने 43(26) रन जोड़े। बॉश और ब्रिट्स ने तीसरे विकेट के लिए 38(33) रन जोड़े। दीप्ति शर्मा और पूजा वस्त्राकर ने 2-2 विकेट अपनी झोली में डालें। श्रेयंका पाटिल और राधा यादव ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।

इंडियन वूमेंस की प्लेइंग इलेवन: शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, उमा छेत्री (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, सजीवन सजना, श्रेयंका पाटिल, राधा यादव। 

Also Read: Akram ‘hopes’ Indian Team Will Travel To Pakistan For 2025 Champions Trophy

साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), ताज़मिन ब्रिट्स, मारिजाने कैप, क्लो ट्रायॉन, नादिन डी क्लार्क, एनेके बॉश, एनेरी डर्कसन, एलिज़-मारी मार्क्स, सिनालो जाफ्ता (विकेटकीपर), अयाबोंगा खाका, नॉनकुलुलेको म्लाबा। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें