साउथ अफ्रीका और इंडियन वूमेंस के बीच खेला जा रहा तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का दूसरा मैच बारिश के कारण रद्द हो गया। साउथ अफ्रीका की पारी का आखिरी ओवर हो रहा था तभी बारिश आ गयी लेकिन अंपायर ने मैच की इस पारी को पूरा किया। वहीं बारिश के कारण इंडिया की बल्लेबाजी नहीं आ पायी और अंत में अंपायर्स ने मैच को रद्द घोषित कर दिया। एमए चिदम्बरम स्टेडियम, चेन्नई में खेले गए इस मैच में इंडियन वूमेंस टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। साउथ अफ्रीका ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना रखी है। सीरीज का आखिरी मैच 9 जुलाई को खेला जाएगा। 

Advertisement

साउथ अफ्रीका वूमेंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 177 रन स्कोरबोर्ड पर टांगे। टीम की तरफ से ताज़मिन ब्रिट्स ने 52(39) रन की अर्धशतकीय पारी खेली। एनेके बॉश ने 40(32) रन की पारी खेली। कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट ने 12 गेंद में 3 चौको की मदद से 22 रन बनाये। मारिजाने कैप ने 14 गेंद में 3 चौको की मदद से 20 रन का योगदान दिया। ब्रिट्स और लौरा ने 43(26) रन जोड़े। बॉश और ब्रिट्स ने तीसरे विकेट के लिए 38(33) रन जोड़े। दीप्ति शर्मा और पूजा वस्त्राकर ने 2-2 विकेट अपनी झोली में डालें। श्रेयंका पाटिल और राधा यादव ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।

Advertisement

इंडियन वूमेंस की प्लेइंग इलेवन: शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, उमा छेत्री (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, सजीवन सजना, श्रेयंका पाटिल, राधा यादव। 

साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), ताज़मिन ब्रिट्स, मारिजाने कैप, क्लो ट्रायॉन, नादिन डी क्लार्क, एनेके बॉश, एनेरी डर्कसन, एलिज़-मारी मार्क्स, सिनालो जाफ्ता (विकेटकीपर), अयाबोंगा खाका, नॉनकुलुलेको म्लाबा। 

लेखक के बारे में

Nitesh Pratap
मैं पिछले 4 सालों से क्रिकेट में हिंदी कंटेंट राइटिंग कर रहा हूँ। मुझे क्रिकेट खेलना, देखना और उसके बारे में पढ़ना काफी पसंद है। मैं अपनी क्रिकेटिंग राइटिंग स्किल्स को बेहतर करने के लिए पिछले कुछ महीनों से cricketnmore के साथ जुड़ा हुआ है। यहाँ मुझे क्रिकेट की बारीकियों के बारे में काफी जानने और सीखने को मिल रहा है। Read More
ताजा क्रिकेट समाचार