2nd T20I: यूएई ने किये बड़ा उलटफेर, कप्तान वसीम के अर्धशतक और गेंदबाजों की मदद से कीवी टीम को 7 विकेट से हराया

Updated: Sat, Aug 19 2023 23:05 IST
Image Source: Google

गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन और कप्तान मुहम्मद वसीम के अर्धशतक की मदद से यूएई की टीम ने न्यूज़ीलैंड को दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में 7 विकेट से हराते हुए बड़ा उलटफेर कर दिया। इस मैच में कीवी टीम की तरफ से मार्क चैपमैन ने अर्धशतक जड़ा था लेकिन उनके अलावा अन्य कोई बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका और टीम को हार झेलनी पड़ी। इस मैच में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था। 

कीवी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 142 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन मार्क चैपमैन ने बनाये। उन्होंने 46 गेंद में 3 चौको और 3 छक्कों की मदद से 63 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा जिमी नीशम और चाड बोवेस ने क्रमशः 21(17), 21(21) रन का योगदान दिया। यूएई की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट अयान अफजल खान ने आपने नाम किये। 2 विकेट मुहम्मद जवादुल्लाह लेने में सफल रहे। वहीं एक-एक विकेट अली नसीर, मोहम्मद फराजुद्दीन और जहूर खान ने हासिल किये। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूएई की टीम ने मैच  को 15.4 ओवर में 3 विकेट खोकर और 144 रन बनाकर जीत लिया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान मुहम्मद वसीम के बल्ले से निकले। उन्होंने 29 गेंदों में 4 चौको और 3 छक्कों की मदद से 55 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा आसिफ खान ने 29 गेंद का सामना करते हुए 5 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 48 रन की पारी खेली। कीवी टीम की तरफ से एक-एक विकेट टिम साउदी, जिमी नीशम और मिचेल सेंटनर को मिला। 

यूएई की प्लेइंग XI: मुहम्मद वसीम (कप्तान), अर्यांश शर्मा (विकेटकीपर), वृत्ति अरविंद, आसिफ खान, अंश टंडन, बासिल हमीद, अली नसीर, अयान अफजल खान, मोहम्मद फराजुद्दीन, मुहम्मद जवादुल्लाह, जहूर खान। 

Also Read: Cricket History

न्यूज़ीलैंड की प्लेइंग XI: चाड बोवेस, टिम सीफर्ट, डेन क्लीवर (विकेटकीपर), मार्क चैपमैन, मिचेल सेंटनर, जेम्स नीशम, कोल मैककोन्ची, रचिन रवींद्र, काइल जैमीसन, टिम साउदी (कप्तान), बेन लिस्टर। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें