WI vs SL: क्रैग ब्रैथवेट के शतक के दम पर वेस्टइंडीज ने बनाया सम्मानजनक स्कोर, श्रीलंका ने गवांए 3 विकेट

Updated: Wed, Mar 31 2021 13:33 IST
Image Source: Google

कप्तान क्रैग ब्रैथवेट (126) की पारी से वेस्टइंडीज की पहली पारी श्रीलंका के खिलाफ यहां सर विवियन रिचडर्स स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन 354 रन पर ऑलआउट हो गई। दिन का खेल खत्म होने तक श्रीलंका ने तीन विकेट पर 136 रन बनाए हैं और वह अभी 218 रन पीछे चल रहा है। स्टंप्स तक दिनेश चांदीमल 80 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 34 रन और धनंजय डी सिल्वा 95 गेंदों पर एक चौके की मदद से 23 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

वेस्टइंडीज की तरफ से केमार रोच, अलजारी जोसफ और काइल मायेर्स ने एक-एक विकेट लिया।

इससे पहले, विंडीज ने दूसरे दिन सात विकेट पर 287 रन से आगे खेलना शुरू किया। ब्रैथवेट ने महज दो गेंद बाद ही अपने करियर का नौंवा टेस्ट शतक पूरा किया।

ब्रैथवेट ने रहकीम कॉर्नवाल के साथ मिलकर विंडीज को सुखद स्थिति तक पहुंचाया। कॉर्नवाल हालांकि सुरंगा लकमल की गेंद पर आउट हो गए। कॉर्नवाल ने 92 गेंदों पर 10 चौकों और एक छक्के की मदद से 73 रन बनाए।

कॉर्नवाल के आउट होने के कुछ देर बाद विंडीज ने रोच (9) के रूप में नौंवां विकेट गंवाया। ब्रैथवेट 10वें बल्लेबाज के रूप में दुशमंता चमीरा का शिकार बने। ब्रैथवेट ने 311 गेंदों पर 13 चौकों की मदद से 126 रन बनाए।

श्रीलंका की ओर से लकमल ने चार, चमीरा ने तीन विकेट, विश्व फर्नाडो, लसित एम्बुलडेनिया और डी सिल्वा ने एक-एक विकेट लिया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें