NZ vs ZIM 2nd Test: बुलावायो में ज़िम्बाब्वे ढेर, न्यूज़ीलैंड ने पारी और 359 रनों से अर्जित की टेस्ट इतिहास की सबसे बड़ी जीत

Updated: Sat, Aug 09 2025 17:36 IST
Image Source: X

NZ vs ZIM 2nd Test Highlights: बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए दूसरे टेस्ट में न्यूज़ीलैंड ने ज़िम्बाब्वे को पारी और 359 रन से हराकर इतिहास रच दिया। यह टेस्ट क्रिकेट में उनकी अब तक की सबसे बड़ी जीत है। डेब्यूटेंट ज़ैकरी फॉल्क्स ने मैच में कुल 9 विकेट लिए, जबकि मैट हेनरी ने 7 विकेट चटकाए। इस जीत के साथ न्यूज़ीलैंड ने सीरीज़ 2-0 से अपने नाम कर ली।

गुरुवार, 7 अगस्त से शुरू हुए दूसरे और आखिरी टेस्ट में ज़िम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी, लेकिन मैट हेनरी (5/40) और ज़ैकरी फॉल्क्स (4/38) की धारदार गेंदबाज़ी के सामने पहली पारी में 125 रन ही बना सका। ज़िम्बाब्वे के लिए पूर्व कप्तान ब्रेंडन टेलर (44) और तफदज़वा त्सिगा (33*) ही कुछ प्रतिरोध कर सके।

इसके जवाब में न्यूज़ीलैंड ने दूसरे दिन बल्लेबाज़ी में पूरी तरह दबदबा बनाया। डेवोन कॉनवे (153), हेनरी निकोल्स (150*), और रचिन रविंद्र (165*) की शानदार पारियों की बदौलत मेहमान टीम ने 601/3 पर पारी घोषित कर 476 रन की विशाल बढ़त हासिल कर ली। दूसरे दिन कॉनवे, निकोल्स और रविंद्र ने शतक जड़े और ज़िम्बाब्वे के गेंदबाज़ों को पूरी तरह पस्त कर दिया।

शनिवार, तीसरे दिन कप्तान मिच सैंटनर ने पारी घोषित करने के बाद ज़िम्बाब्वे को दूसरी पारी में खेलने का न्योता दिया। लेकिन मेज़बान टीम 28.1 ओवर में महज़ 117 रन पर ढेर हो गई। निक वेल्च ने सबसे अधिक 47* रन बनाए, लेकिन दूसरे छोर से विकेट गिरते रहे।

Also Read: LIVE Cricket Score

न्यूज़ीलैंड के लिए फॉल्क्स ने दूसरी पारी में 5/37 लेकर मैच में कुल 9 विकेट पूरे किए। मैट हेनरी ने 2 विकेट झटके और जैकब डफी ने भी एक सफलता पाई। इस तरह न्यूज़ीलैंड ने पारी और 359 रन से मैच जीतकर 2-0 से सीरीज़ अपने नाम की।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें