ENG vs AUS, 1st Test: ऑस्ट्रेलिया के वो 3 खिलाड़ी जो इंग्लैंड पर बरपा सकते हैं कहर, इंग्लिश टीम को इंग्लैंड में चटा सकते हैं धूल

Updated: Fri, Jun 16 2023 12:23 IST
Image Source: Google

ENG vs AUS, Ashes 1st Test: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार (16 जून 2023) से एजबेस्टन, बर्मिंघम में खेला जाएगा। सभी क्रिकेट फैंस को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली इस टेस्ट सीरीज का बेहद बेसब्री से इंतजार हैं, यही वजह है आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे उन तीन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के नाम जिनके दम पर ऑस्ट्रेलिया की टीम एशेज 2023 में इंग्लैंड को उनके घर पर धूल चटा सकती है। इन तीनों ही खिलाड़ियों को आप अपनी फैंटेसी टीम में भी रख सकते हैं।

स्टीव स्मिथ (Steve Smith)

ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज़ स्टीव स्मिथ इंग्लिश टीम की मुश्किलें बढ़ा सकते हैं। स्मिथ शानदार फॉर्म में हैं और उन्होंने हाल ही में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारतीय टीम के खिलाफ भी शानदार शतकीय पारी खेली थी। इंग्लैंड के खिलाफ भी स्मिथ को बल्लेबाज़ी करना खूब रास आता है। यह खिलाड़ी अब तक इंग्लैंड के खिलाफ 32 टेस्ट मैचों में 59.68 की औसत से कुल 3044 रन बना चुका है। इस दौरान उन्होंने 11 शतक और 11 अर्धशतक ठोके हैं। 

टेस्ट क्रिकेट में स्मिथ ने अब तक 97 टेस्ट में 31 शतक और 37 अर्धशतक के दम पर कुल 8947 रन बनाए हैं। स्मिथ के आंकड़ें उनकी काबिलियत दर्शातें हैं।

ट्रेविस हेड (Travis Head)

30 वर्षीय ट्रेविस हेड पैट कमिंस के ट्रंप साबित हो सकते हैं। WTC फाइनल में ट्रेविस हेड ने 163 रनों की तूफानी पारी खेली थी जो भारत की हार का अंतर बनकर सामने आई। हेड आक्रमक बल्लेबाज़ हैं और विपक्षी टीम पर प्रेशर बनाकर तेजी से रन बनाते हैं। हेड अपने टेस्ट करियर में अब तक 37 मैचों में 6 शतक और 13 अर्धशतक के दम पर 2542 रन ठोक चुके हैं। हेड का टेस्ट औसत 47.07 का है। इंग्लैंड के खिलाफ हेड का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 152 रन है।

पैट कमिंस (Pat Cummins)

Also Read: Live Scorecard

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस भी इंग्लिश टीम पर कहर बनकर टूट सकते हैं। कमिंस इंग्लिश खिलाड़ियों के खिलाफ गेंदबाज़ी करना काफी पसंद करते हैं। इस दाएं हाथ के गन गेंदबाज़ ने इंग्लिश टीम के खिलाफ अपने टेस्ट करियर में अब तक 14 मैचों में 73 विकेट झटके हैं। इतना ही नहीं कमिंस अपने टेस्ट करियर में अब तक 50 मैचों में 221 विकेट झटक चुके हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें