IND vs ENG 3rd T20: इंग्लैंड से राजकोट में तीसरा टी20 क्यों हारी टीम इंडिया? ये हैं 3 सबसे बड़े कारण

Updated: Wed, Jan 29 2025 12:38 IST
IND vs ENG 3rd T20: इंग्लैंड से राजकोट में तीसरा टी20 क्यों हारी टीम इंडिया? ये हैं 3 सबसे बड़े कारण
Image Source: Google

IND vs ENG 3rd T20: इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने बीते मंगलवार, 28 जनवरी को राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में टीम इंडिया को 26 रनों से धूल चटाते हुए एक शानदार जीत हासिल की। मौजूदा पांच मैचों की टी20 सीरीज में ये भारतीय टीम की पहली हार है, यही वजह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन तीन सबसे बड़े कारणों के बारे में जिस वजह से टीम इंडिया को राजकोट में हार का मुंह देखना पड़ा।

सूर्यकुमार यादव की खराब कप्तानी

SKY ने बतौर कैप्टन टीम इंडिया के लिए शानदार काम किया है, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में उन्होंने बेहद खराब फैसले लिए। सूर्यकुमार मैदान पर अपने गेंदबाज़ों और बल्लेबाज़ों का ठीक से इस्तेमाल करने में पूरी तरह नाकाम रहे। गौरतलब है कि उन्होंने वाशिंगटन सुंदर को बॉलिंग में सिर्फ एक ओवर दिया, वहीं दूसरी तरफ बैटिंग के लिए उनका प्रोमोशन करते हुए ध्रुव जुरेल और अक्षर पटेल से ऊपर नंबर-6 पर भेजा। इसके बाद सुंदर ने 15 बॉल पर 6 रन बनाए।

आपको बता दें कि ध्रुव जुरेल लंबे समय तक बेंच पर बैठे रहे और आखिर में उन्हें नंबर-8 पर बल्लेबाज़ी के लिए उतारा गया। इसके बाद होना क्या था ध्रुव भी दबाव में दम तोड़ गए और 4 बॉल पर 2 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे। ये भी जान लीजिए कि SKY ने पूरे 7 खिलाड़ियों से बॉलिंग करवाई, जिसके कारण वाशिंगटन सुंदर के अलावा मोहम्मद शमी और अक्षर पटेल भी अपने कोटे के 4 ओवर पूरे नहीं कर पाए।

अर्शदीप सिंह को रेस्ट देना

कप्तान सूर्यकुमार यादव और हेड कोच गौतम गंभीर ने राजकोट टी20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया के सबसे इनफॉर्म पेसर अर्शदीप सिंह को रेस्ट देने का फैसला किया। इस 25 वर्षीय गेंदबाज़ ने टीम इंडिया के लिए इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती दो मैचों में 3 विकेट चटकाए थे। वो बीते लंबे समय से लगातार टीम को पावरप्ले में विकेट दिला रहे थे।

गौरतलब है कि अर्शदीप हाल ही में भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल के सबसे सफल गेंदबाज़ बने हैं। उन्होंने 62 मैचों मे 98 विकेट चटकाकर ये कारनामा किया है। हालांकि इन सब के बावजूद अचानक से मैनेजमेंट ने राजकोट टी20 में उन्हें रेस्ट देने का फैसला किया जो कि टीम पर उल्टा पड़ गया और मैन इन ब्लू को हार का सामना करना पड़ा। ये भी जान लीजिए कि उनकी जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किए गए गेंदबाज़ मोहम्मद शमी ने 3 ओवर में बिना कोई सफलता हासिल किए 25 रन लुटाए।

सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन का खराब फॉर्म 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टी20 सीरीज में कप्तान SKY और ओपनर बैटर संजू सैमसन बुरी तरह एक्सपोज हुए हैं। टीम इंडिया के ये दोनों ही अनुभवी टॉप ऑर्डर बैटर जिम्मेदारी से रन नहीं बना पा रहे हैं। आलम ये है कि कैप्टन सूर्यकुमार यादव ने 3 इनिंग में 8.66 की औसत से सिर्फ 26 रन जोड़े हैं, वहीं दूसरी तरफ संजू सैमसन 3 इनिंग में 11.33 की औसत से सिर्फ 34 रन बना पाए हैं। इन दोनों के ही खराब प्रदर्शन के कारण टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर पर दबाव पड़ रहा है जिसका परिणाम सभी ने राजकोट टी20 इंटरनेशनल में देखा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें