ICC की टेस्ट, वनडे और टी-20 टीम में भारतीय खिलाड़ियों का बोलबाला, विराट-धोनी के अलावा इन खिलाड़ियों को किया गया शामिल

Updated: Sun, Dec 27 2020 16:09 IST
cricket image for virat kohli and ms dhoni named in ICC Teams of the Decade (Virat Kohli (Image Source: Google))

ICC Teams of the Decade: आईसीसी ने इस दशक की बेस्ट वनडे टेस्ट और टी-20 टीम का ऐलान कर दिया है। इस लिस्ट में जहां भारतीय खिलाड़ियों का बोल बाला है वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान का एक भी खिलाड़ी आईसीसी की टीम में जगह बनाने में कामयाब नहीं हो सका है। दशक की इस टीम में जिस खिलाड़ी की तूती बोली है वह हैं भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली।

विराट कोहली एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें आईसीसी की वनडे, टेस्ट और टी-20 तीनों टीमों में स्थान मिला है। किंग कोहली के अलावा कोई भी ऐसा खिलाड़ी नहीं है जो आईसीसी की तीनों टीमों में शामिल हो। वहीं विराट कोहली के अलावा पूर्व भारतीय कप्तान एम एस धोनी भी वनडे और टी-20 टीम में शामिल हैं।

एम एस धोनी को लेकर खास बात यह है कि उन्हें आईसीसी की टी-20 और वनडे दोनों ही टीमों की कमान सौंपी गई है। एम एस धोनी इंडियन टीम के सबसे सफल कप्तान हैं वहीं इस दशक में उन्होंने अपने बल्ले के अलावा अपनी कप्तानी से भी खासा प्रभावित किया है। वहीं टेस्ट टीम की कप्तानी विराट कोहली को दी गई है।

क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट टेस्ट, वनडे और टी-20 में विराट कोहली की औसत 50 से ज्यादा है। विराट कोहली और एम एस धोनी के अलावा आईसीसी की टीम में जिन भारतीय खिलाड़ियों को जगह मिली है वह हैं रविचन्द्रन अश्विन, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह। 


ICC Men's Test Team of the decade: एलेस्टेयर कुक, डेविड वॉर्नर, केन विलियमसन, विराट कोहली(कप्तान), स्टीव स्मिथ, कुमार संगाकार, बेन स्टोक्स, रविचन्द्रन अश्विन, डेल स्टेन, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन

ICC Men's ODI Team of the decade: रोहित शर्मा, डेविड वॉर्नर, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, शाकिब अल हसन, महेंद्र सिंह धोनी(कप्तान), बेन स्टोक्स, मिचेल स्टार्क, ट्रेंट बोल्ट, इमरान ताहिर और लसिथ मलिंगा

ICC Men's T20 Team of the decade: रोहित शर्मा, क्रिस गेल, एरॉन फिंच, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, ग्लेन मैक्सवेल, महेंद्र सिंह धोनी(कप्तान), कीरोन पोलार्ड, राशिद खान, जसप्रीत बुमराह और लसिथ मलिंगा

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें