World Cup 2023: इन 3 Battles से होगा इंडिया-ऑस्ट्रेलिया मैच का फैसला

Updated: Sat, Nov 18 2023 17:34 IST
Rohit Sharma and Virat Kohli

वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल का मंच पूरी तरह तैयार हो चुका है। ये महामुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 19 नवंबर, रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा जहां क्रिकेट फैंस को एक बेहद रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है। तो आइए इस महामुकाबले से पहले हम आपको बताते हैं उन तीन प्लेयर बैटल्स के बारे में जो कि चैंपियन टीम का फैसला कर सकती है।

जोश हेजलवुड बनाम विराट कोहली (Josh Hazlewood vs Virat Kohli)

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली रनों का अंबार लगाकर वर्ल्ड कप में धमाल मचा रहे हैं, लेकिन फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज़ जोश हेजलवुड उनके लिए मुसीबत बन सकते हैं। आपको बता दें कि हेजलवुड के खिलाफ विराट का रिकॉर्ड कुछ खास नहीं है। अब तक हेजलवुड ने विराट को ओडीआई क्रिकेट में 88 बॉल डिलीवर की है जिसमें से 54 बॉल पर कोहली एक भी रन नहीं बना सके। इस बीच हेजलवुड ने विराट को 51 रन देकर उन्हें 5 बार आउट किया है। ये भी जान लीजिए कि लीग मैच के दौरान जब भारत और ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत हुई थी तब हेजलवुड ने ही विराट को आउट किया था। ऐसे में ये प्लेयर बैटल मैच का रिजल्ट तय कर सकती है।

रोहित शर्मा बनाम मिचेल स्टार्क (Rohit Sharma vs Mitchell Starc)

हिटमैन गजब की फॉर्म में है और ओपनिंग करते हुए तेजी से रन बनाकर इंडियन टीम को अच्छी शुरुआत दिला रहे हैं। वहीं मिचेल स्टार्क ने भी ऑस्ट्रेलिया को शुरुआती विकेट दिलाकर सफलता दिलवाई है। आपको बता दें कि बाएं हाथ के गेंदबाज़ों ने रोहित को 33 बार अपना शिकार बनाया है जिसमें से 22 बार रोहित शुरुआती 10 ओवर के अंदर आउट हुए हैं। ऐसे में स्टार्क रोहित को आउट करना चाहेंगे।

लेकिन ये भी जान लीजिए कि रोहित अब तक स्टार्क पर भारी रहे हैं। हिटमैन ने स्टार्क के खिलाफ 141 गेंदों पर 146 रन बनाए हैं। इस दौरान स्टार्क सिर्फ 3 बार ही रोहित को आउट कर पाए हैं। ऐसे में ये तय है कि रोहित और स्टार्क के बीच होने वाला प्लेयर बैटल रिजल्ट पर बड़ा प्रभाव डालने वाला है।

स्टीव स्मिथ बनाम रविंद्र जडेजा (Steve Smith vs Ravindra Jadeja)

Also Read: Live Score

स्मिथ और जडेजा के बीच भी एक शानदार जंग देखने को मिलेगी। आपको बता दें कि एक तरफ स्मिथ को भारतीय टीम के खिलाफ रन बनाना खूब पसंद है, वहीं दूसरी तरफ जडेजा ने साल 2023 में अब तक स्मिथ को 5 बार अपना शिकार बनाया है। जडेजा स्मिथ को परेशान करते हैं, लीग स्टेज के दौरान जब इन दोनों ही टीमों की भिड़ंत हुई थी तब जडेजा ही वह गेंदबाज़ थे जिन्होंने स्मिथ को आउट किया था। ऐसे में इन दोनों ही प्लेयर्स पर सभी की निगाहें रहने वाली हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें