इंडिया C के 3 खिलाड़ी जिनका बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए हो सकता है चयन

Updated: Sun, Sep 08 2024 19:49 IST
Image Source: Google

दलीप ट्रॉफी 2024 शुरू होने से पहले, कई लोगों को उम्मीद थी कि इंडिया C अच्छा प्रदर्शन नहीं करेगी। हालाँकि, उन्होंने इंडिया D के खिलाफ पहला गेम जीत लिया। तो इसी चीज को ध्यान में रखते हुए हम आपको उन इंडिया C के तीन खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिन्हें बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए चुने जा सकते हैं। 

1. ऋतुराज गायकवाड़

इस लिस्ट में पहले स्थान पर इंडिया C के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) अपनी जगह बनाने में सफल रहे है। सीएसके के कप्तान को टेस्ट टीम के लिए चुना गया था, लेकिन उन्हें कभी डेब्यू करने का मौका नहीं मिला। हालांकि, इस बार उनके लिए मौका बन सकता है। भारत को भविष्य में रोहित शर्मा के रिप्लेस्मेंट के लिए एक प्लानिंग बनाने की आवश्यकता है। वैसे भी एक बैकअप ओपनर की जरूरत है और इसलिए रुतु को मौका मिल सकता है। ऋतुराज ने दलीप ट्रॉफी 2024 में इंडिया C की तरफ से पहली पारी में 5(19) और दूसरी पारी में 46(48) रन की पारी खेली। 

2. विजयकुमार वैशाख 

इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर तेज गेंदबाज विजयकुमार वैशाख (Vijaykumar Vyshak) अपनी जगह लेने में कामयाब रहे है। भारतीय पिचों पर आपको वैशाख जैसे तेज गेंदबाजों की जरूरत है जो पूरे दिन समान इंटेंसिटी से गेंदबाजी करें। नई गेंद से वह विकेट ले रहे हैं और उनकी कड़ी मेहनत ध्यान देने योग्य है। उनके लिए जल्द ही भारत में डेब्यू करना कठिन हो सकता है। आकाश दीप और हर्षित राणा जैसे खिलाड़ी भी इस स्थान के लिए दौड़ में होंगे। विजयकुमार ने दलीप ट्रॉफी 2024 में इंडिया C की तरफ से पहली पारी में 3 और दूसरी पारी में 2 विकेट हासिल किये थे। 

3. मानव सुथार

Also Read: Funding To Save Test Cricket

मानव सुथार (Manav Suthar) इंडिया सी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच रहे। मानव इंडिया सी के लिए इंडिया D के खिलाफ पहली पारी में एक विकेट और दूसरी पारी में 7 विकेट चटकाए थे। वहीं बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 1(14) और 19(43) रन का योगदान दिया। आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस के लिए खेलने वाले युवा खिलाड़ी गेंद से शीर्ष फॉर्म में थे। भारत को भविष्य में रविंद्र जड़ेजा के बैकअप के लिए प्लानिंग बनाने की जरूरत है, उसके लिए मानव सही विकल्प हो सकते है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें