मुंबई इंडियंस टीम के 3 खिलाड़ी जिन्हें महेला जयवर्धने फिर से कर सकते है टारगेट

Updated: Wed, Oct 16 2024 22:43 IST
Image Source: Google

महेला जयवर्धने (Mahela Jayawardene) ने बतौर हेड कोच मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम में वापसी की है। पिछले कुछ सीजन में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। महेला का शुरूआती काम टीम के कॉम्बिनेशन को ठीक करना होगा। वह इसे हासिल करने के लिए अपने कुछ पूर्व खिलाड़ियों को भी निशाना बना सकता है। 

इसी चीज को ध्यान में रखते हुए हम आपको उनकी सफल एमआई टीम के उन तीन खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिन्हें हेड कोच जयवर्धने फिर से निशाना बना सकते हैं। (हमने उन खिलाड़ियों को इस लिस्ट में शामिल किया है जिन्हें उनकी फ्रेंचाइजी रिलीज कर सकती है) 

1. क्रुणाल पांड्या 

क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) उनकी सफल एमआई टीम के उन खिलाड़ियों में से एक हैं जिन पर महेला जयवर्धने फिर से निशाना साध सकते हैं। पिछले तीन सीजन में मुंबई इंडियंस के पास कोई अच्छा स्पिनर नहीं रहा है। साथ ही, जब कुछ शुरुआती विकेट गिरे तो टीम को संभालने वाला कोई बल्लेबाज नहीं है। क्रुणाल मुंबई की इस कमी को पूरा कर सकते है। क्रुणाल के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 127 मैच में 132.82 के स्ट्राइक रेट से 1647 रन बनाये है। वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 76 विकेट चटकाए है। 

2. ट्रेंट बोल्ट 

ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) ने जब से मुंबई इंडियंस को छोड़ा है तब से फ्रेंचाइजी को जसप्रीत बुमराह के लिए कोई अच्छा पार्टनर नहीं मिल पाया है। राजस्थान रॉयल्स द्वारा बोल्ट को बरकरार रखने की संभावना नहीं है और इसलिए, एमआई कीवी गेंदबाज को टारगेट कर सकती है। अब, पावरप्ले में बुमराह का कम इस्तेमाल करना और उन्हें डेथ ओवरों के लिए रोके रखना एक आम रणनीति बन गई है। ट्रेंट बोल्ट के साथ, यह टीम के लिए एक आक्रामक रणनीति बन सकती है। तेज गेंदबाज बोल्ट ने आईपीएल में 103 मैच खेले है और 8.29 के इकॉनमी से 121 विकेट अपनी झोली में डालें है। 

3. नितीश राणा

Also Read: Funding To Save Test Cricket

2017 में MI को ट्रॉफी जिताने में नितीश राणा (Nitish Rana) ने अच्छी भूमिका निभाई थी। यदि एमआई तिलक वर्मा को बरकरार नहीं रख सकता है, तो राणा एक अच्छा विकल्प हो सकते हैं। नितीश टीम के लिए अतिरिक्त बल्लेबाज हो सकते हैं। इम्पैक्ट प्लेयर नियम के साथ, प्रत्येक टीम में एक अतिरिक्त बल्लेबाज हो सकता है और नितीश जैसे खिलाड़ी को टीम में रखना एक शानदार होंगे। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें