3 खिलाड़ी जो साबित हो सकते हैं गुस्सैल हार्दिक पांड्या से ज्यादा अच्छे कप्तान

Updated: Tue, Jan 31 2023 17:32 IST
Hardik Pandya (Image Source: Google)

हार्दिक पांड्या टी20 में रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए नजर आ रहे हैं। इस बात की काफी ज्यादा संभावना है कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 को देखते हुए भारतीय टीम मैनेजमेंट रोहित शर्मा की जगह किसी अन्य खिलाड़ी को बतौर कप्तान तैयार करे। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में भले ही गुजरात टाइटंस ने आईपीएल का खिताब जीता हो लेकिन, बावजूद इसके मैदान पर हार्दिक की कप्तानी में काफी ज्यादा कमी नजर आती हैं। ऐसे में भारतीय टीम मैनेजमेंट इन 3 में से किसी एक खिलाड़ी को नया टी20 कप्तान बनाने के बारे में सोच सकती है।

संजू सैमसन: आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी करते हुए ना केवल संजू सैमसन के खेल में निखार आया बल्कि उनकी टीम ने भी शानदार प्रदर्शन किया है। संजू सैमसन की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स की टीम आईपीएल 2022 के फाइनल तक पहुंची थी। इसके अलावा संजू सैमसन की कप्तानी में कहीं ना कहीं टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एम एस धोनी की भी झलक नजर आती है।

सूर्यकुमार यादव: मिस्टर 360 डिग्री प्लेयर सूर्यकुमार यादव खेल के दौरान जितने ज्यादा विधवंसक होते हैं वहीं मैदान के बाहर हो उतने ही ज्यादा सौम्य स्वभाव के हैं। सूर्यकुमार यादव हार्दिक पांड्या की कप्तानी के दौरान टीम के उपकप्तान हैं ऐसे में जिस तरह से उनकी टीम के खिलाड़ियों के साथ बॉडिंग है उसको देखते हुए भारतीय टीम मैनेजमेंट उन्हें टीम की कमान सौंपने के बारे में विचार कर सकता है।

यह भी पढ़ें: दिनेश कार्तिक उर्फ DK के बेस्ट फ्रेंड ने मुरली विजय के संन्यास पर लिखा पोस्ट

जसप्रीत बुमराह: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट से उभरकर टीम इंडिया में वापसी के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। जसप्रीत बुमराह अगर फिट रहते हैं तो भारतीय टीम मैनेजमेंट उन्हें टीम का कप्तान बनाने के बारे में विचार कर सकता है। इंग्लैंड के खिलाफ रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह को टीम इंडिया की टेस्ट टीम की कमान सौंपी गई थी। ऐसे में इस बात की काफी ज्यादा संभावना है कि हो ना हो अगर बुमराह की फिटनेस ठीक रहती है तो फिर उन्हें टीम इंडिया का कप्तान बनाया जा सकता है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें