3 खिलाड़ी जो केएल राहुल को कर सकते हैं रिप्लेस, उपकप्तान बनकर रोहित शर्मा की कर सकते हैं मदद
भारतीय टीम के उपकप्तान केएल राहुल हैं, लेकिन बीते समय में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ियों ने भी लगातार ही एक उपकप्तान के तौर राहुल की खूब आलोचना की है। यही वजह है आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे उन तीन खिलाड़ियों के नाम जो केएल राहुल से बेहतर टेस्ट उपकप्तान साबित हो सकते हैं।
रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin)
अश्विन एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में खुद को साबित किया है। अश्विन भारतीय टीम के सबसे अनुभवी टेस्ट प्लेयर्स में से एक हैं। अश्विन कप्तानी का अनुभव भी रखते हैं। यह खिलाड़ी आईपीएल में पंजाब किंग्स की अगुवाई भी कर चुका है। वह टेस्ट क्रिकेट में हिटमैन की उपकप्तान के तौर पर मदद कर सकते हैं। अश्विन के पास गेम की काफी अच्छी समझ हैं और वह बॉलिंग के साथ-साथ बैटिंग भी कर सकते हैं।
चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara)
35 वर्षीय चेतेश्वर पुजारा भारतीय टेस्ट टीम की दीवार हैं। पुजारा उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से एक हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में रनों का अंबार लगाया है। पुजारा केएल राहुल की जगह भारतीय टेस्ट टीम की उपकप्तानी कर सकते हैं। पुजारा के पास अनुभव के साथ कई मायनों में टेस्ट उपकप्तान के गुण हैं। वह लॉग फॉर्मेट क्रिकेट को गहराई से समझते हैं और काफी सोच विचारकर फैसला लेते हैं। ऐसे में वह क्रिकेट में केएल राहुल से बेहतर उपकप्तान साबित हो सकते हैं।
रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja)
Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से
3D प्लेयर रविंद्र जडेजा टेस्ट टीम की उपकप्तानी कर सकते हैं। जडेजा लंबे समय के बाद फिट होकर मैदान पर वापसी कर चुके हैं। जडेजा भारतीय टेस्ट टीम के सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक हैं। जडेजा के पास बैट, बॉल और अपनी फील्डिंग तक से गेम पलटने का दम है। यह बाएँ हाथ का खिलाड़ी सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेशी जमीन पर भी प्रभाव छोड़ता है, ऐसे में वह केएल राहुल से बेहतर टेस्ट उपकप्तान साबित हो सकते हैं।