Devon Conway को रिप्लेस कर सकते हैं ये 3 खिलाड़ी, बन सकते हैं CSK के नए ओपनर बैटर
चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के स्टार बल्लेबाज़ डेवोन कॉनवे (Devon Conway) अंगूठे पर लगी चोट के कारण लंबे समय के लिए क्रिकेट से दूर हो गए हैं। कॉनवे, आगामी आईपीएल सीजन (IPL 2024) में भी बेहद कम समय के लिए उपलब्ध रहेंगे, ऐसे में अब सुपर किंग्स को उनकी रिप्लेसमेंट खोजनी होगी। यही वजह है, इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन तीन खिलाड़ियों के नाम जो आगामी सीजन में कॉनवे की जगह सुपर किंग्स के लिए बतौर सलामी बल्लेबाज़ ऋतुराज गायकवाड़ के साथ ओपनिंग कर सकते हैं।
रचिन रविंद्र (Rachin Ravindra)
न्यूजीलैंड के युवा ऑलराउंडर रचिन रविंद्र को सुपर किंग्स ने ऑक्शन में 1.8 करोड़ रुपये में खरीदा है। इस बाएं हाथ के हरफनमौला खिलाड़ी ने बीते समय में खूब धमाल मचाया है। रविंद्र न्यूजीलैंड के लिए रनों का अंबार लगा रहे हैं और यही वजह है वो अपने देश के लिए तीनों ही फॉर्मेट में डेब्यू भी कर चुके हैं।
आगामी आईपीएल सीजन में वो सीएसके के लिए भी ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं। रचिन बतौर ओपनिंग बैटर डेवोन कॉनवे की परफेक्ट रिप्लेसमेंट साबित हो सकते हैं। वो भी एक बाएं हाथ के बल्लेबाज़ हैं और मैदान पर समय बिताकर बड़े रन बनाने में माहिर हैं।
ये भी पढ़ें: ये हैं IPL 2024 के टॉप-3 सबसे महंगे कप्तान, MS Dhoni दूर-दूर तक नहीं हैं लिस्ट में शामिल
डेरिल मिचेल (Daryl Mitchell)
आईपीएल ऑक्शन में सीएसके ने डेरिल मिचेल पर पैसों की बारिश कर दी थी। येलो ऑर्मी ने मिचेल को खरीदने के लिए बिडिंग वॉर किया था और 14 करोड़ रुपये चुकाकर अंत में उन्हें अपनी टीम में जोड़ा था। मिचेल भी एक ऑलराउंडर प्लेयर हैं और हो सकता है कि सुपर किंग्स की टीम में उन्हें एक नई पॉजिशन पर बैटिंग करने का मौका मिला। ये भी जान लीजिए कि मिचेल भी न्यूजीलैंड के लिए रनों का अंबार लगाकर आईपीएल खेलने आने वाले हैं। वो अब तक न्यूजीलैंड के लिए 22 टेस्ट, 39 ओडीआई और 63 टी20 मैच खेल चुके हैं।
अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane)
35 वर्षीय इंडियन बैटर अजिंक्य रहाणे भी हमारी लिस्ट में शामिल हैं। रहाणे ने पिछले आईपीएल सीजन खूब धूम मचाई थी। उन्होंने सीएसके लिए 14 मैचों में 172.49 की स्ट्राइक रेट से 326 रन ठोके थे।
Also Read: Live Score
पिछले सीजन उन्हें मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करनी पड़ी थी, लेकिन अब अजिंक्य रहाणे के लिए सलामी बल्लेबाज़ी करने का एक नया मौका भी तैयार हो रहा है। ऐसे में हो सकता है कि वो डेवोन कॉनवे की गैरमौजूदगी में बतौर ओपनर बैटर ऋतुराज गायकवाड़ के साथ टीम के लिए शुरुआत करते नजर आए।