Phil Salt को रिप्लेस कर सकते हैं ये 3 खिलाड़ी, WI के खिलाफ पहले T20I में इंग्लैंड के लिए कर सकते हैं ओपनिंग

Updated: Fri, Jun 06 2025 12:53 IST
Phil Salt

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज (ENG vs WI 1st T20) का पहला मुकाबला शुक्रवार, 06 जून को रिवरसाइड ग्राउंड, चेस्टर ली स्ट्रीट में खेला जाएगा। गौरतलब है कि इंग्लैंड क्रिकेट के स्टार ओपनर बैटर फिल साल्ट (Phil Salt) पैटरनिटी लीव लेते हुए इस पूरी टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। यही वज़ह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन तीन खिलाड़ियों के नाम जो कि अब फिल साल्ट की जगह लेते हुए इंग्लैंड के लिए बेन डकेट के साथ ओपनिंग कर सकते हैं।

जोस बटलर (Jos Buttler)

इस लिस्ट में हमने सबसे ऊपर इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज़ जोस बटलर का नाम रखा है जो कि अपने देश के लिए 134 टी20 इंटरनेशनल का अनुभव है। गौरतलब है कि ये 34 वर्षीय खिलाड़ी दुनियाभर में टी20 लीग खेलने का अनुभव रखता है और टी20 फॉर्मेट में 448 मैच खेलते हुए 12,651 रन बना चुका है। बता दें कि बटलर ने लंबे समय तक इंग्लैंड के लिए ओपनिंग की है और अब वो फिल साल्ट के अनुपलब्ध होने पर एक बार फिर ऐसा ही कर सकते हैं।

विल जैक्स (Will Jacks)

इस लिस्ट में हमने दूसरे नंबर पर 26 वर्षीय इंग्लिश ऑलराउंडर विल जैक्स का नाम रखा है जो कि ओपनिंग करते हुए बेन डकेट के साथ इंग्लैंड को एक तेज तर्रार शुरुआत दिला सकते हैं। विल जैक्स ने अपने देश के लिए 23 टी20 मैचों में 383 रन बनाए हैं और टी20 फॉर्मेट में उनके नाम 215 मैचों में 5,323 रन दर्ज हैं। वो अपनी बॉलिंग से भी टीम के लिए योगदान कर सकते हैं।

टॉम बैंटन (Tom Banton)

Also Read: LIVE Cricket Score

हमारी इस खास लिस्ट में शामिल तीसरा और आखिरी खिलाड़ी एक प्रॉपर ओपनर बैटर है जो कि कोई और नहीं, 26 वर्षीय विस्फोटक बल्लेबाज़ टॉम बैंटन हैं। गौरतलब हैं कि बतौर ओपनर टॉम बैंटन फिल साल्ट की लाइक टू लाइक रिप्लेसमेंट होंगे। टॉम बैंटन के पास 14 टी20 इंटरनेशनल मैचों का अनुभव है, जिसमें उन्होने 327 रन बनाए हैं। बता दें कि बैंटन ने 165 टी20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 4 सेंचुरी और 24 हाफ सेंचुरी के सात 4255 रन दर्ज हैं।  

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें