IND vs SL ODI Series: रोहित शर्मा को रिप्लेस कर सकते हैं ये 3 खिलाड़ी, बन सकते हैं टीम इंडिया के नए कप्तान
भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच 28 जुलाई से तीन मैचों की टी20 और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज में इंडियन कैप्टन रोहित शर्मा को आराम दिया जा सकता है। यही वजह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन तीन खिलाड़ियों के नाम जो श्रीलंका के खिलाफ ODI सीरीज में टीम की कमान संभाल सकते हैं।
केएल राहुल (KL Rahul)
रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में 32 वर्षीय अनुभवी बल्लेबाज़ केएल राहुल को टीम की कमान सौंपी जा सकती है। भारत ने अपना आखिरी वनडे मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ पिछले साल दिसंबर के महीने में खेला था जिसमें भी केएल राहुल ही टीम के कप्तान थे। इतना ही नहीं, केएल राहुल ने वनडे क्रिकेट में अब तक भारतीय टीम के कप्तान के तौर पर 12 मैच खेले हैं जिसमें से टीम इंडिया ने 8 मैचों में जीत हासिल की है। ये भी जान लीजिए कि राहुल ने भारत की एक टी20 मैच और दो टेस्ट मैच में भी कप्तानी की है।
हार्दिक पांड्या (Hardik Panday)
हार्दिक पांड्या भी श्रीलंका के खिलाफ होने वाली ओडीआई सीरीज में टीम के कप्तान के तौर पर नज़र आ सकते हैं। बीसीसीआई ने हार्दिक पर खूब भरोसा जताया है। वो हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी टीम इंडिया के उपकप्तान थे। हार्दिक ने भारत के लिए 3 वनडे मैचों में कमान संभाली है जिसमें से टीम ने 2 मैच जीते हैं। इसके अलावा उन्होंने 16 टी20 मैचों में भी टीम की कप्तानी की है।
ऋषभ पंत (Rishabh Pant)
Also Read: Akram ‘hopes’ Indian Team Will Travel To Pakistan For 2025 Champions Trophy
इंडियन विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत भी इस खास लिस्ट में शामिल हैं। रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में उन्हें भी ओडीआई टीम का कैप्टन बनाया जा सकता है। ऋषभ पंत भी टीम इंडिया की कमान संभाल चुके है। उनकी अगुवाई में भारत ने पांच टी20 मैच खेले हैं जिसमें टीम को 2 मैचों में जीत और 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। इसके अलावा ऋषभ पंत आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की भी कप्तानी करते हैं।