IPL 2025 के लिए Ruturaj Gaikwad की रिप्लेसमेंट बन सकते हैं ये 3 खिलाड़ी, एक विदेशी भी है लिस्ट में शामिल

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के कैप्टन ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) आईपीएल 2025 (IPL 2025) के बीच कोहनी में हेयरलाइन फ्रैक्चर के कारण चोटिल होने की वज़ह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। यही वज़ह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन तीन खिलाड़ियों के नाम जो कि अब सीएसके की स्क्वाड में ऋतुराज गायकवाड़ की रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किए जा सकते हैं। इस लिस्ट में एक विदेशी खिलाड़ी भी मौजूद है।
मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal)
इस लिस्ट में हमने सबसे ऊपर 34 वर्षीय भारतीय बल्लेबाज़ मयंक अग्रवाल का नाम रखा है जो कि मेगा ऑक्शन में महज़ 1 करोड़ के बेस प्राइस पर अनसोल्ड रह गए थे। ये दाएं हाथ का बैटर एक गज़ब का खिलाड़ी है जो कि आईपीएल में सेंचुरी ठोकने का कारनामा कर चुका है। मयंक के पास 127 आईपीएल मैचों का अनुभव है जिसमें उन्होंने 22.74 की औसत और 133.05 की स्ट्राइक रेट से 2661 रन बनाए हैं। इतना ही नहीं, ये भी जान लीजिए कि वो टी20 फॉर्मेट में पूरे 211 मैच खेल चुके हैं जिसमें उनके नाम 4917 रन दर्ज हैं। यही वज़ह है वो हमारी लिस्ट में शामिल हैं।
आयुष म्हात्रे (Ayush Mhatre)
17 वर्षीय अनकैप्ड बैटर आयुष म्हात्रे भी हमारी लिस्ट का हिस्सा हैं। आपको बता दें कि इस यंग खिलाड़ी को हाल ही में सुपर किंग्स ने IPL 2025 के मिड सीजन में अपने ट्रायल के लिए आमंत्रित किया था।
म्हात्रे के नाम 9 फर्स्ट क्लास मैचों की 16 इनिंग में 31.50 की औसत से 504 रन दर्ज हैं जिसमें उनका बेस्ट 176 है। वहीं लिस्ट ए में उन्होंने 7 मैचों में 65.42 की औसत और 135.50 की स्ट्राइक रेट से 458 रन बनाए हैं। इतना ही नहीं, लिस्ट ए करियर में उन्होंने 7 विकेट भी चटकाए हैं। ऐसे में हो सकता है कि वो ऋतुराज गायकवाड़ की रिप्लसमेंट बनकर सीएसके की स्क्वाड में शामिल हो जाएं।
मैथ्यू शॉर्ट (Matthew Short)
चेन्नई सुपर किंग्स के स्क्वाड में 7 विदेशी खिलाड़ी हैं जिसका मतलब है कि वो ऋतुराज गायकवाड़ की रिप्लेसमेंट के तौर पर एक विदेशी को भी अपनी टीम में शामिल कर सकते हैं।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
ये खिलाड़ी ऑस्ट्रेलियन ऑलराउंडर मैथ्यू शॉर्ट हो सकते हैं। 29 वर्षीय शॉर्ट अगर सुपर किंग्स की टीम में शामिल किए जाते हैं तो वो ओपनिंग करते हुए टीम के लिए तेज शुरुआत और बॉलिंग दोनों से भी योगदान कर सकते हैं। गौरतलब है कि उनके पास 125 टी20 मैचों का अनुभव है जिसमें उन्होंने 2982 रन बनाए हैं। ये भी जान लीजिए कि अगर CSK ने उन्हें ऋतुराज की जगह टीम में चुनती है तो ऐसे में मैथ्यू शॉर्ट को पाकिस्तान सुपर लीग से अपना नाम वापस लेना होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि PSL 2025 में वो इस्लामाबाद टीम का हिस्सा हैं।