Shreyas Iyer को रिप्लेस कर सकते हैं ये 3 खिलाड़ी, एक ने खेले हैं 103 टेस्ट मैच

Updated: Tue, Feb 06 2024 16:40 IST
Shreyas Iyer को रिप्लेस कर सकते हैं ये 3 खिलाड़ी, एक ने खेले हैं 103 टेस्ट मैच
Shreyas Iyer

IND vs ENG Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है जिसके आखिरी तीन मैचों के लिए मेजबान टीम का ऐलान अब तक नहीं हुआ है। मिडिल ऑर्डर बैटर श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं और इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती दो मैचों में भी उन्होंने 4 इनिंग में सिर्फ 104 रन ही जोड़े। ऐसे में अब ये 3 खिलाड़ी इंडियन स्क्वाड में श्रेयस को रिप्लेस कर सकते हैं।

विराट कोहली (Virat Kohli)

विराट तीसरे टेस्ट के साथ मैदान पर वापसी कर सकते हैं। कोहली ने निजी कारणों की वजह से शुरुआती दो मैच नहीं खेले थे। अगर वो चयन के लिए उपलब्ध होते हैं तो इसमें कोई शक नहीं है कि वो ही नंबर 4 पर खेलेंगे। कोहली के नाम 113 टेस्ट मैचो में लगभग 49 की औसत से 8848 रन दर्ज हैं। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 29 शतक ठोके हैं।

 

सरफराज खान (Sarfaraz Khan)

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सरफराज ने रनों का अंबार लगाया है। वो अब तक 66 फर्स्ट क्लास पारियों में लगभग 70 की औसत से 3912 रन ठोक चुके हैं। यही वजह है अगर विराट उपलब्ध नहीं होते तो वो सरफराज भी श्रेयस की रिप्लेसमेंट बन सकते हैं। सरफराज को दूसरे टेस्ट के लिए टीम में शामिल किया गया था, लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिल पाया। ये खिलाड़ी विकेटकीपिंग करने में भी माहिर है। ऐसे में उन्हें टीम में जगह मिल सकती है।

ये भी पढ़ें: केएस भरत को रिप्लेस कर सकते हैं ये 3 खिलाड़ी, एक की उम्र है 23 साल

चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara)

36 वर्षीय चेतेश्वर पुजारा को इंडियन टेस्ट टीम में लंबे समय से नहीं चुना गया है। हालांकि इसी बीच पुजारा ने रणजी ट्रॉफी में लगातार रन ठोककर एक बार फिर इंडियन टीम का दरवाजा खटखटाया है। पुराजा ने रणजी ट्रॉफी 2023-24 के सीजन में अब तक 5 मैच खेलकर 8 पारियों में 57 से ज्यादा की औसत से की 538 रन ठोक दिये हैं। इस दौरान उनके बैट से 1 शतक और 2 अर्धशतक निकले। खास बात ये है कि पुजारा ने एक दोहरा शतक भी जड़ा जिसके दौरान वो नाबाद भी रहे। ऐसे में मैनेजमेंट 103 इंटरनेशनल टेस्ट खेलने वाले पुजारा को श्रेयस की जगह चुन सकती है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें