VIDEO: ऑस्ट्रेलियन फैंस की हुई बोलती बंद, विराट कोहली ने लाइव मैच में याद दिलाया सैंडपेपर कांड
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले जा रहे पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारतीय टीम जसप्रीत बुमराह के बिना बॉलिंग करने उतरी जिसके चलते बुमराह की जगह विराट कोहली को कप्तानी करनी पड़ी। विराट ने अपने कप्तानी वाले पुराने अंदाज में वापसी की और शानदार तरीके से अगुवाई करने के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई फैंस की हूटिंग का भी उन्हीं के अंदाज़ में जवाब दिया।
कोहली, जो हमेशा अपनी बात खुलकर कहते हैं, मैदान पर प्रशंसकों के साथ अपने अनोखे अंदाज के लिए जाने जाते हैं। सिडनी में भी उनका यही अंदाज देखने को मिला, जहां विराट ने 'सैंडपेपर' कांड वाला जेस्चर करके ऑस्ट्रेलियाई फैंस को चुप करा दिया। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स स्टीव स्मिथ, डेविड वार्नर और कैमरुन बैनक्रॉफ्ट को 2018 में 'सैंडपेपर कांड' में शामिल होने के कारण क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा प्रतिबंधित कर दिया गया था।
अब सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन खेल समाप्त होने के बाद कुछ ऑस्ट्रेलियाई फैंस ने भारतीय टीम पर भी कुछ ऐसा ही करने का आरोप लगाया। ये इस वजह से हुए क्योंकि एक खिलाड़ी के जूते से कागज/कपड़ा निकलने का वीडियो सामने आया था। ये वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया, जिससे कुछ लोगों को लगा कि भारतीय खिलाड़ी ने जूते में सैंडपेपर छिपा रखा था। बाद में, खेल के तीसरे दिन कोहली ने सिडनी में ऑस्ट्रेलियाई फैंस को इस आरोप का उन्हीं के अंदाज में जवाब दिया।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
कप्तान की भूमिका निभा रहे विराट ने इशारा किया कि इस तरह के कामों के मामले में भारतीय ऑस्ट्रेलियाई लोगों से कमतर हैं। उन्होंने अपनी जेब में भी हाथ डालकर बताया कि उनके पास कुछ भी नहीं है।