3 खिलाड़ी जो इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए टीम इंडिया में ले सकते हैं विराट कोहली की जगह

Updated: Tue, Jan 23 2024 08:02 IST
Image Source: Google

25 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रही सीरीज से पहले भारतीय टीम को झटका लगा है। विराट कोहली (Virat Kohli) ने निजी कारणों की वजह से शुरुआती दो टेस्ट मैचों से अपना नाम वापस ले लिया है। बीसीसीआई ने पुष्टि की कि कोहली,दो टेस्ट मैचों के लिए अनुपलब्ध रहेंगे और उन्होंने इसके लिए प्राइवेसी का अनुरोध किया है। बीसीसीआई ने मेंशन किया कि जल्द ही उनके रिप्लेसमेंट की घोषणा की जा सकती है। तो हम आपको उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो विराट कोहली की जगह ले सकते है। 

चेतेश्वर पुजारा

35 वर्षीय चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी में झारखंड के खिलाफ दोहरे शतक के साथ घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी छाप छोड़ी हैं। उन्होंने पहले भी टेस्ट में भारतीय टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है। ऐसे में बीसीसीआई विराट की जगह पुजारा को शामिल कर सकती है। पुजारा के टेस्ट करियर की बात की जाएं तो उन्होंने 103 मैच खेले है और 43.61 की औसत की मदद से 7195 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 19 शतक, 3 दोहरे शतक और 35 अर्धशतक देखने को मिले है। 

रजत पाटीदार

पिछले कुछ वर्षों में वनडे टीम में चुने जाने के बाद, रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने पूरी तरह से शोर मचाया है, लेकिन मौजूदा भारत ए बनाम इंग्लैंड लायंस सीरीज़ में उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचा। पाटीदार ने पिछले दो मैचों में 151 और 111 रन की शतकीय पारी खेली। उन्होंने तेज गेंदबाजों और स्पिन दोनों के खिलाफ अच्छे शॉट्स। ऐसे में वो विराट कोहली की जगह लेने के लिए प्रबल दावेदार है। पाटीदार के फर्स्ट क्लास करियर की बात की जाए तो उन्होंने 55 मैच खेले है और 45.97 की औसत की मदद से 4000 रन बनाये है। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम 12  शतक और 22 अर्धशतक दर्ज है। 

सरफराज खान

Also Read: Live Score

इंग्लैंड लायंस के खिलाफ भारत ए के लिए खेलते हुए अब तक दो मैचों में 96 और 55 रन की पारी खेलने के बाद, सरफराज खान (Sarfaraz Khan) टेस्ट टीम में शामिल होने के लिए चयन के हर दरवाजे पर दस्तक दे रहे हैं। पिछले तीन रणजी ट्रॉफी एडिशन्स में 154, 122 और 91 के औसत से रन बनाये है। सरफराज 2020 के बाद से घरेलू क्रिकेट में लाल गेंद वाले क्रिकेट में बल्ले से धमाल कर रहे है। क्या कोहली की अनुपस्थिति आखिरकार सरफराज को पहली बार टीम में शामिल करने का मौका देगी? ये आने वाले समय में पता चल पाएगा। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 44 मैच खेले है और 68.20 के शानदार औसत की मदद से 3751 रन बनाये है। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सरफराज के नाम 13 शतक और 11 अर्धशतक दर्ज है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें