OMG: राहुल द्रविड़ के इस करिश्में को देखकर आप दातों तले उंगली दबा लेगें
31 अगस्त, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। 5 साल पहले आज के ही दिन भारतीय क्रिकेट टीम की दीवार जाने वाले राहुल द्रविड़ ने अपना पहला और आखिरी टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेला था। 31 अगस्त 2011 को जब इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में द्रविड़ मैच खेलने उतरे तो किसी ने नहीं सोचा था कि उके टी-20 करियर का आगाज औऱ अंत इतना शानदार होगा। BREAKING: युवराज सिंह की गर्लफ्रेंड हेजल कीच के साथ हुआ ये बेहद ही घटिया हरकत
द्रविड़ ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से इस मैच को यादगार बना दिया था। हालांकि इस मुकाबले में द्रविड़ ने 23 गेदों में 31 रन की पारी खेली लेकिन भारतीय पारी के 11वें ओवर में उन्होंने कुछ ऐसा कारनामा कर दिखाया जिसने सबका दिल जीत लिया। OMG: वनडे क्रिकेट में इंग्लैंड की टीम ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, जो अब कभी नहीं टूट सकते हैं
इंग्लैंड के खिलाफ इस एकमात्र टी20 मैच में टॉस जीतकर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। 39 रन के कुल स्कोर पर पार्थिव पटेल के रूप में भारत को पहला झटका लगा। इसके बाद द्रविड़ बल्लेबाजी करने आए और दूसरे छोर पर अंजिक्या रहाणे बल्लेबाजी कर रहे थे। 11वें ओवर तक द्रविड़ संभल कर खेल रहे थे क्योंकि आखिर पहला मैच तो पहला ही होता है। लेकिन 11वें ओवर में जब समित पटेल गेंदबाजी करने आये तो नजारा ही बदल गया। कोहली ने फिर से रचा नया इतिहास, जो रूट हुए खामोश
द्रविड़ ने पटेल के ओवर की आखिरी तीन गेंदों पर उन्होंने लगातार तीन छक्के लगाये और इसके बाद सभी बिलकुल हैरान थे। लेकिन अगले ही ओवर में वह रवि बोपारा के शिकार बन गए। ये 3 छक्के इसलिए खास थे क्योंकि द्रविड़ काफी डिफेंसिव अंदाज में बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते थे और आलोचकों का मानना था कि वह टी-20 क्रिकेट खेलने लायक नहीं हैं। 2012 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले राहुल द्रविड़ इस समय भारतीय अंडर 19 टीम और इंडिया 'A' के कोच हैं। 5 ऐसे मौके जब धोनी साबित हुए फुस्स, नहीं जीता पाए भारत को
यहां देखिए द्रविड़ के करिश्मे को