Advertisement

5 ऐसे मौके जब धोनी साबित हुए फुस्स, नहीं जीता पाए भारत को

BREAKING: अब भारत-पाकिस्तान सीरीज हो सकती है अमेरिकी में धोनी को एक सफलतम फीनिशर के तौर पर याद किया जाता है लेकिन पहले टी – 20 में जिस तरह से धोनी नाकामयाब रहे कहीं ना कही ऐसा प्रतित होता जा

Advertisement
5 ऐसे मौके जब धोनी साबित हुए फुस्स, नहीं जीता पाए भारत को
5 ऐसे मौके जब धोनी साबित हुए फुस्स, नहीं जीता पाए भारत को ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 30, 2016 • 03:54 PM

धोनी को एक सफलतम फीनिशर के तौर पर याद किया जाता है लेकिन पहले टी – 20 में जिस तरह से धोनी नाकामयाब रहे कहीं ना कही ऐसा प्रतित होता जा रहा है कि धोनी का जादू दिन व दिन खत्म हो रहा है। धोनी और ब्रैथवेट के बीच हुई ये नोंक-झोंक, साजिश के तहत दूसरा मैच हारी टीम इंडिया

Trending

लेकिन आप जानकर हैरान हो जाएगें कि ये ऐसा पहला मौका नहीं है जब धोनी भारत को जीत नहीं दिला पाए हैं। आईए हम बतातें हैं ऐसे 5 मौके जब भारत की टीम को धोनी जीत नहीं दिला पाए.. यहां क्लिक करके देखें..

 

# भारत बनाम वेस्टइंडीज, 2016 (टी- 20)। अमेरिका में खेले गए पहले टी- 20 में अंतिम ओवर में भारत को जीत के लिए 8 रन की जरूरत थी। वेस्टइंडीज के तरफ से अंतिम ओवर गेंदबाजी करने ब्रावो आए लेकिन धोनी ब्रावो की 6 गेंद पर 8 रन बनानें से चुक गए। अंतिम गेंद पर भारत को जीत के लिए केवल 2 रन की दरकार था लेकिन ब्रावों ने अपनी स्लो गेंद से धोनी को चकमा दे दिया और गली में धोनी कैच थमा बैठें जिससे भारत को 1 रन की मामूली अंतर से हार का सामना करना पड़ा।

गौरतलब है कि वेस्टइंडीज ने मैच में 246 रन का लक्ष्य भारत को दिया था और 20 ओवर में भारत 245 रन ही बना पाई। BCCI ने धोनी की जगह विराट कोहली को बनाया टी-20 कप्तान

टी- 20 में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज ने रचा इतिहास, किया ऐसा कारनामा जो कोई भारतीय नहीं कर पाया है

 

# भारत बनाम साउथ अफ्रीका, 2015 (वनडे)। 11 अक्टूबर 2015 में कानपुर के ग्रीन पार्क में खेले गए पहले वनडे मैच में भारत को साउथ अफ्रीका के हाथों 5 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। साउथ अफ्रीका की टीम ने पहले बल्वेबाजी करते हुए 50 ओवर में 303 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की टीम के लिए रोहित शर्मा ने धमाकेदार पारी 150 रन खेलकर भारत को जीत के रास्ते पर पहुंचा दिया था।

एक समय भारत की टीम का स्कोर 46 ओवर में 4 विकेट पर 269 रन था इसी स्कोर पर भारत के हिट मैन रोहित शर्मा आउट हुए। रोहित शर्मा के आउट होने के बाद धोनी मैदान पर बल्लेबाजी करने आए। ऐसा लग रहा था कि भारत मैच आसानी से जीत जाएगा लेकिन हैरानी तब हुई जब धोनी अपने बल्लेबाजी के रंग में नहीं दिखे और मैच में बेहद ही धीमी बल्लेबाजी की। भारत को अंतिम ओवर में 10 रन बनानें थे और बल्लेबाजी धोनी कर रहे थे। लेकिन आश्चर्यजनक रूप से धोनी कागिसो रबाडा के अंतिम ओवर की चौथी गेंद पर आउट हो गए ।

जिस वक्त धोनी आउट हुए उस वक्त भारत की टीम का स्कोर 49.4 ओवर में 297 रन था। लेकिन भारत की टीम बाकी के 5 रन अगले 2 र गेंदों पर  नहीं बना पाई और भारत को मैच केवल 5 रन से हारना पड़ा था। भविष्य में धोनी तोड़ने वाले हैं ये पांच बड़े रिकॉर्ड

VIDEO: इस युवा ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी के लिए लाइव मैच में दर्शकों ने बेवजह बजाई तालियां

 

# भारत बनाम न्यूजीलैंड, 2012(टी- 20): भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 सीरीज का दूसरा मैच चेन्नई में खेला गया था। न्यूजीलैंड ने भारत को 167 रन का लक्ष्य दिया। भारत की टीम लक्ष्य का पीछा अच्छी तरह से कर रही थी क्योंकि कोहली ने धमाकेदार पारी खेलते हुए केवल 41 गेंदों पर 70 रन की पारी खेली थी और भारत के स्कोर को 13.2 ओवर में 120/3 रन पर पहुंचा दिया था। इस स्कोर पर कोहली आउट हुए थे जिसके बाद धोनी बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरे थे।

युवराज सिंह के साथ धोनी ने भारत के स्कोर को आगे बढ़ाया। अंतिम ओवर में भारत को जीत के लिए 13 रन की जरूरत थी। लेकिन अंतिम ओवर में युवराज समेत धोनी केवल 12 रन ही बना पाए  और भारत को 1 रन से हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में धोनी 23 गेंद पर 22 रन ही बना पाए थे। ये हैं धोनी के 3 यार जिसे धोनी अपने जान से भी ज्यादा प्यार करते हैं

 

 

#भारत बनाम इंग्लैंड, 2014 (टी-20)। इंग्लैंड के बर्मिघम में खेले गए एकमात्र टी- 20 में भारत की टीम को धोनी जीत दिलाने से केवल 3 रनों से चुक गए थे। इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 181 रन बनाए। जिसके जबाव में भारत की ने अच्छी बल्लेबाजी की और स्कोर को 14.2 ओवर में 131/3 तक पहुंचा दिया। अब भारत की टीम के लिए जीत के रास्ते खुल गए थे। जिस वक्त कोहली (66) आउट हुए उस समय भारत को जीत के लिए 34 गेंद पर 50 रन बनानें थे।

इसी समय धोनी बल्लेबाजी करने आए  और टीम को जीत दिलाने की भरपुर कोशिश की। भारत को अंतिम ओवर में 17 रन बनाने थे। धोनी को अंतिम ओवर खेलना था उन्होंने  काफी हद तक कोशिश की लेकिन धोनी भारत को जीत दिलाने में असफल रहे और 3 रन से भारत को हार का सामना करना पड़ा था।

इस मैच में भी धोनी का करिश्मा बेरंग नजर आए और 35 गेंद पर केवल 27 रन बना पाए थे। वनडे क्रिकेट में दुनिया के सबसे सफल कप्तान धोनी नहीं बन पाएगें

 

 

# भारत बनाम श्रीलंका, 2014 (टी- 20)।  वर्ल्ड टी- 20 के फाइनल में श्रीलंका के हाथों भारत को हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में हालांकि भारत ने पहले बल्लेबाजी की थी लेकिन धोनी इस मैच में भी काफी धीमी बल्लेबाजी की थी जिससे भारत को इसका खामियाजा भूगतना पड़ा था।

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 130 रन बनाए लेकिन अंतिम ओवर में धोनी केवल 7 रन ही बना पाए थे जिसके कारण भारत केवल 130 रन का लक्ष्य ही श्रीलंका को दे पाई थी। कोहली ने शानदार बल्लेबाजी की थी और केवल 58 गेंद पर 77 रन बनाए थे।  विराट कोहली होगें वनडे और टी- 20 के कप्तान, धोनी ने कप्तानी छोड़ी

कोहली जानदार फॉर्म में थे लेकिन अंतिम ओवर में धोनी ने ही बल्लेबाजी की लेकिन धोनी का यह पैंतरा विफल साबित हुआ। श्रीलंका ने मैच 6 विकेट से आसानी से जीत लिया लेकिन भारत की हार का ठेकरा धोनी की धीमी बल्लेबाजी को दिया गया।

विशाल भगत

Advertisement

TAGS
Advertisement