भारत की इस टी20 लीग में दिखा गजब नजारा, 3 सुपर ओवर खेलकर जीती टीम, देखें Video

Updated: Fri, Aug 23 2024 22:42 IST
Image Source: Google

कर्नाटक राज्य क्रिकेट एसोसिएशन (KSCA) महाराजा टी20 ट्रॉफी 2024 में हुबली टाइगर्स और कल्याणी बेंगलुरु ब्लास्टर्स के बीच मैच में रोमांच की सारी हदें पार हो गयी। इस मैच में 3 सुपर ओवर देखने को मिले। अंत में तीसरे सुपर ओवर में हुबली टाइगर्स ने मैच अपने नाम कर लिया। सोशल मीडिया पर इस मैच की काफी बातें हो रही है। 

पहले बल्लेबाजी करते हुए, हुबली टाइगर्स ने मोहम्मद ताहा (14 गेंद में 31), कप्तान मनीष पांडे (22 गेंद में 33) और अनीश्वर गौतम (24 गेंद में 30) की पारियों की मदद से 20 ओवर में 164 के स्कोर पर ऑलआउट हो गया। बेंगलुरु ब्लास्टर्स के लिए लविश कौशल ने सबसे ज्यादा 5 विकेट हासिल किये। इसके लिए उन्होंने अपने कोटे के चार ओवरों में सिर्फ 17 रन दिए। इस दौरान उन्होंने एक ओवर मेडन भी डाला। 

दूसरी पारी की बात करें तो कल्याणी बेंगलुरु ब्लास्टर्स ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 164 रन ही बनाये। कप्तान मयंक अग्रवाल ने 34 गेंदों में 54 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली।  मनवंत कुमार ने टाइगर्स की तरफ से सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। 

पहले सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी कर रहे ब्लास्टर्स ने कुल 10 रन बना लिए। हुबली टाइगर्स के लिए जीत की राह आसान दिख रही है। जब टीम को दो गेंदों में दो रनों की जरूरत थी, गेंदबाज लवीश कौशल ने मनीष को एक ही रन बनाने दिया और मैच दूसरे सुपर ओवर में चला गया। 

दूसरे सुपर ओवर के मनीष पांडे की टीम हुबली टाइगर्स ब्लास्टर्स के गेंदबाज के खिलाफ 8 रन ही बना पायी। दूसरी पारी में टाइगर्स के तेज गेंदबाज विधाथ कावेरप्पा को जिम्मेदारी सौंपी गई। हालाँकि, पहली ही गेंद पर एलआर चेतन ने चौका लगाया। दूसरी गेंद पर डॉट पड़ने के बाद, मनीष पांडे ने चेतन को रन-आउट कर दिया। ब्लास्टर्स के सूरज आहूजा और अनिरुद्ध जोशी को अंतिम तीन गेंदों में 4 रन बनाने थे, लेकिन वे काम पूरा करने में असमर्थ रहे और मैच तीसरे सुपर ओवर में चला गया। 

तीसरे सुपर ओवर में हुबली टाइगर्स के लिए मनवंत कुमार को ब्लास्टर्स के खिलाफ गेंदबाजी की जिम्मेदारी सौंपी गई, जिन्होंने पहली ही गेंद पर अनिरुद्ध जोशी को आउट कर दिया। शुबांग हेगड़े ने आखिरी गेंद पर छक्का मार दिया, जिससे ब्लास्टर्स ने 12 रन बनाये। ब्लास्टर्स की तरफ से क्रांति कुमार को गेंद दी गई जबकि टाइगर्स के मनवंत कुमार ने स्ट्राइक ली।

Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024

पहली गेंद पर डबल लेने के बाद, उन्होंने दूसरी गेंद पर चौका लगाकर मैच अपने पक्ष में कर लिया। इसके बाद अगली गेंद पर सिंगल आया। इसके बाद सारा दारोमदार अनुभवी कप्तान मनीष पांडे पर था। लेकिन वाइड काम आई और उन्हें एक और रन लेने का मौका मिल गया। अंत में मनवंत ने शानदार बाउंड्री लगाकर काम पूरा किया और हुबली टाइगर्स को जीत दिलाई। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें