IND vs ZIM T20I Series: इन 3 यंग प्लेयर्स की खुलने वाली है किस्मत, RIYAN PARAG का भी सपना होने वाला है पूरा

Updated: Wed, Jun 19 2024 16:57 IST
Riyan Parag

इंडिया-जिम्बाब्वे के बीच 6 जुलाई से पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है जिसमें कई युवाओं को मौका मिल सकता है। यही वजह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन तीन यंग इंडियन प्लेयर्स के नाम जो IPL 2024 में धमाल मचाने के बाद अब इंडियन टीम की जर्सी पहन सकते हैं।

रियान पराग (Riyan Parag)

22 वर्षीय यंग बैटर रियान पराग का सपना है कि वो एक दिन इंडियन टीम के लिए खेले। रियान का ये सपना जल्द ही पूरा हो सकता है। IPL 2024 में उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के लिए 14 इनिंग में 52 की औसत और लगभग 150 की स्ट्राइक रेट से 573 रन ठोके थे। वो ऐसा करके टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर रहे। ऐसे में अब मैनेजमेंट रियान के नाम पर सीरियस होकर विचार कर रही है और जिम्बाब्वे दौरे के लिए उन्हें चुना जा सकता है। 

अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma)

अगर टैलेंटिड इंडियन बैटर की बात हो और अभिषेक शर्मा का नाम ना लिया जाए ऐसा तो आज के समय में हो ही नहीं सकता। 23 वर्षीय अभिषेक वैसे तो एक ऑलराउंडर हैं, लेकिन बीते समय में उन्होंने अपनी विस्फोटक बैटिंक के दम पर दिग्गजों को अपना दीवाना बनाया है। आईपीएल 2024 में तो अभिषेक शर्मा ने 16 मैचों में 180 की स्ट्राइक रेट से दुनियाभर के दिग्गज गेंदबाज़ों की कुटाई की और 484 रन बना डाले। ये हरफनमौला खिलाड़ी ऑफ टाइम ग्रेट युवराज सिंह का शिष्य है ऐसे में अब उनके टैलेंट को देखकर इंडियन मैनेजमेंट जिम्बाब्वे दौरे के लिए अभिषेक का नाम लगभग पक्का कर चुकी है।

यश दयाल (Yash Dayal)

26 वर्षीय यश दयाल भी इस लिस्ट में शामिल हैं। IPL 2023 में यश दयाल के एक ओवर में रिंकू सिंह ने पांच छक्के मार दिये थे। वो सीजन यश के लिए किसी बुरे सपने की तरह रहा था, लेकिन आईपीएल 2024 के सीजन में यश को आरसीबी का साथ मिला और उन्हें टूर्नामेंट में लगातार मैचों में मौके भी दिये गए।

Also Read: Live Score

आरसीबी के विश्वास पर यश खरे उतरे और उन्होंने अपनी टीम के लिए सीजन में 15 विकेट चटका डाले। गौरतलब है कि ऐसा करके वो सीजन में आरसीबी के सबसे बेहतर बॉलर बने और अब इंडियन मैनेजमेंट इस यंग बॉलर को इंडियन टीम में जगह देने पर विचार कर रही है। आपको बता दें कि इंडियन टीम के पास हमेशा से ही बाएं हाथ के तेज गेंदबाज़ों की कमी रही है ऐसे में इंडियन मैनेजमेंट यश दयाल की अच्छे से देखरेख भी करना चाहेगी ताकि वो भविष्य में टीम के लिए बड़े एसेट बन सके।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें