3rd T20I: आयरलैंड की जीत में चमके टेक्टर और डॉकरेल, ज़िम्बाब्वे को 6 विकेट से हराते हुए 2-1 से सीरीज की अपने नाम

Updated: Sun, Dec 10 2023 19:50 IST
Image Source: Google

आयरलैंड  ने 3 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के आखिरी मैच में हैरी टेक्टर (Harry Tector) और जॉर्ज डॉकरेल (George Dockrell) की शानदार बल्लेबाजी की मदद से मेजबान ज़िम्बाब्वे को 6 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ उन्होंने 2-1 से सीरीज अपने नाम कर ली। आपको बता दे कि हरारे में खेले गए इस मैच में आयरलैंड के कप्तान पॉल स्टर्लिंग ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करना का फैसला किया था। 

ज़िम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 140 रन का स्कोर बनाया। कप्तान रयान बर्ल ने 28 गेंद में 6 चौको की मदद से 36 रन की पारी खेली। उनके अलावा ब्रायन बेनेट और क्लाइव मदांडे ने क्रमशः 27(19), 27(27) रनों का योगदान दिया। वेसली माधेवेरे ने 19 गेंद का सामना करते हुए एक चौके की मदद से 14 रन बनाये। आयरलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 2-2 विकेट जोशुआ लिटिल, गैरेथ डेलानी और क्रेग यंग ने लिए। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड ने मैच को 18.4 ओवर में 4 विकेट खोकर और 141 रन बनाकर जीत लिया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन हैरी टेक्टर ने बनाये। उन्होंने 45 गेंद में 3 चौको और 2 छक्कों की मदद से 54* रन की अर्धशतकीय पारी खेली। जॉर्ज डॉकरेल ने 32 गेंद में 3 चौको और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 49 रन की पारी खेली। हैरी और डॉकरेल ने 5वें विकेट के लिए 104* (70) रन की मैच जिताऊ शतकीय साझेदारी निभाई। ज़िम्बाब्वे की तरफ से रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुजरबानी, वेलिंगटन मसाकाद्जा और ब्रैंडन मावुता को एक-एक विकेट मिला। 

ज़िम्बाब्वे की प्लेइंग इलेवन: वेसली माधेवेरे, तिनशे कामुनहुकामवे, ब्रायन बेनेट, टोनी मुनयोंगा, रयान बर्ल (कप्तान), क्लाइव मदांडे (विकेटकीपर), वेलिंगटन मसाकाद्जा, ब्रैंडन मावुता, ल्यूक जोंगवे, रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुजरबानी। 

Also Read: Live Score

आयरलैंड की प्लेइंग इलेवन: एंड्रयू बालबर्नी, पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), लोर्कन टकर (विकेटकीपर), हैरी टेक्टर, कर्टिस कैंपर, जॉर्ज डॉकरेल, मार्क अडायर, गैरेथ डेलानी, बैरी मैक्कार्थी, क्रेग यंग, ​​जोशुआ लिटिल। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें