3rd T20I: बांग्लादेश के खिलाफ कुसल मेंडिस ने जड़ा रिकॉर्ड अर्धशतक, दिलशान और जयवर्धने जैसे दिग्गजों को पछाड़ा
श्रीलंका ने 3 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के आखिरी मैच में बांग्लादेश को 28 रन से हरा दिया। इसी के साथ श्रीलंका ने यह सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। इस मैच में श्रीलंका की तरफ से बल्लेबाजी में कुसल मेंडिस (Kusal Mendis) ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेलते हुए अपनी टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अपनी इस अर्धशतकीय पारी के दौरान उन्होंने कई रिकॉर्ड्स तोड़े। इस दौरान उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में श्रीलंका की तरफ से सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले तिलकरत्ने दिलशान को पछाड़कर नंबर वन बन गए।
कुसल ने इस मैच में 55 गेंद में 6 चौको और 6 छक्कों की मदद से 86 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। ये टी20 इंटरनेशनल में उनका हाईएस्ट स्कोर है। इसके अलावा उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में 1500 रन का आंकड़ा भी छुआ। 29 वर्षीय खिलाड़ी सबसे छोटे प्रारूप में इस रिकॉर्ड के साथ केवल तीसरे श्रीलंकाई खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने ये आंकड़ा छुआ है। उनसे आगे इस लिस्ट में इस तिलकरत्ने दिलशान (1,889) और कुसल परेरा (1,677) हैं। मेंडिस ने T20I में अपनी इस अर्धशतकीय पारी के दौरान रनों के मामले में श्रीलंकाई दिग्गज महेला जयवर्धने (1,493) को पीछे छोड़ दिया।
मेंडिस ने अभी तक टी20 इंटरनेशनल में 64 मैच खेले है और 135.72 के स्ट्राइक रेट की मदद से 1554 रन अपने नाम किये है। इस दौरान उनके बल्ले से 14 अर्धशतक देखने को मिले है। वो श्रीलंका की तरफ से सबसे ज्यादा अर्धशतक जड़ने के मामलें में टॉप पर आ गए है। उन्होंने दिलशान को पछाड़ दिया है जिन्होंने 80 मैचों में 13 अर्धशतक जड़े थे।
दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज मेंडिस ने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में 6 छक्के जड़े थे। इसी के साथ वो श्रीलंका की तरफ से सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामलें में टॉप पर आ गए है। उन्होंने 74 छक्के जड़े है। दूसरे स्थान पर पूर्व श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका है जिनके नाम 97 मैचों में 71 छक्के है।
Also Read: Live Score
तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच की बात करें तो श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मेंडिस के अर्धशतक की मदद से 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 174 रन का स्कोर बनाया। बांग्लादेश की तरफ से सबसे ज्यादा 2-2 विकेट तस्कीन अहमद रिशाद हुसैन ने चटकाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम 19.4 ओवरों में 146 के स्कोर पर ढेर हो गयी।