3rd T20I: श्रीलंका के खिलाफ सूर्या और जायसवाल रच सकते हैं इतिहास, बनाएंगे ये बड़े रिकॉर्ड

Updated: Mon, Jul 29 2024 19:43 IST
Image Source: Google

भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का आखिरी मैच पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, पल्लेकेले में 30 जुलाई को खेला जाएगा। भारत ने इस सीरीज पर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की कप्तानी और हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के अंडर 2-0 की अजेय बढ़त बना रखी है। भारत तीसरे मैच को जीतकर सीरीज में क्लीन स्वीप करने के इरादे से उतरेगा। इसके अलावा सूर्यकुमार और यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) इस आखिरी मैच में कुछ रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते है जिनके बारे में हम आपको जानकारी प्रदान करेंगे। 

दाएं हाथ के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को टी20 इंटरनेशनल में 2500 रन तक पहुंचने के लिए 76 रनों की जरूरत है। वो श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में यह रिकॉर्ड हासिल कर सकते हैं। सूर्या के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने 70 मैच खेले है और 169.16 के शानदार स्ट्राइक रेट की मदद से 2424 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक और 20 अर्धशतक देखने को मिले है। टी20 इंटरनेशनल में उनका हाईएस्ट स्कोर 117 रन है। आपको बता दे कि सूर्या विराट कोहली (4188 रन) और रोहित शर्मा (4231) के बाद  भारत के लिए तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी है। रोहित और विराट ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद इस फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है। 

Also Read: जब वर्ल्ड कप विजेता टीम को वापस लाने के लिए चार्टर फ्लाइट के पायलट ने ऑटोमेटिक लैंडिंग की

बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल टी20 में 3000 रन तक पहुंचने से मात्र 32 रन दूर है। 22 साल का यह बल्लेबाज जिस शानदार फॉर्म में नज़र आ रहा है उसे देखते हुए लगता है कि वो इस रिकॉर्ड को हासिल कर लेंगे। जायसवाल ने अभी तक 103 टी20 मैच में 150.43 के स्ट्राइक रेट की मदद से 2968 रन अपने खाते में जोड़े है। जायसवाल के नाम टी20 में 3 शतक और 17 अर्धशतक दर्ज है। टी20 में इस खब्बू बल्लेबाज का हाईएस्ट स्कोर 124 रन है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें