4 विकेट से जीती दिल्ली डेयरडेविल्स

Updated: Sat, Jan 10 2015 00:05 IST

19 अप्रैल (दिल्ली/दुबई)  दिल्ली डेयरडेविल्स ने रोमांचक मैच में केकेआर को 4 विकेट से हरा दिया। आईपीएल सीजन 7 के दो मैचों में यह उसकी पहली जीत है। कप्तान दिनेश कार्तिक की 40 गेंदों पर 56 रन औऱ जेपी डुमिनी के 35 गेंदों में नाबाद 52 रन की बेहतरीन बैटिंग की बदौलत दिल्ली ने 19.3 ओवर में ही 167 का टारगेट हासिल कर लिया। डुमिनी को नाबाद 52 रन की पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। 

167 रन के टारगेट की पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम की शुरूआत ज्यादा खास नहीं रही। मुरली विजय बिना कोई रन बनाए रन आउट होकर वापस पवेलियन चले गए। मंयक अग्रवाल 26 रन का योगदान देने के बाद आउट हो गए।  रॉस टेलर (6) के आउट होने के बाद कप्तान दिनेश कार्तिक और जेपी डुमिनी ने दिल्ली की पारी को संभाला। मॉर्ना मोर्कल ने 2 विकेट और सुनील नरेन, पीयूष चावला और जैक कैलिस ने एक – एक विकेट लिया ।  

इससे पहले लगातार दूसरी बार टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाए। केकआर की शुरूआत बहुत खराब रही और 11 रन के स्कोर पर ही टीम के दो बल्लेबाज कप्तान गौतम गंभीर (0) और जैक कैलिस(0) आउट होकर पवेलियन लौट गए। गंभीर लगातार दूसरी बार शून्य के स्कोर पर आउट हुए। पिछले मैच में शानदार हाफ सेंचुरी मारने वाले जैक कैलिस इस मैच में खाता खोलने में नाकाम रहे। मयंक पांडे ने 42 गेंदों में 48 और रॉबिन उथप्पा ने 41 गेंदों पर 55 रन की अच्छी पारियां खेली। 
मनीष ने रोबिन उथप्पा के साथ मिलकर 64 रन की साझेदारी की। 
दिल्ली की तरफ से कोल्टर नाइल ने 2 और मोहम्मद शमी, शाहजाब नदीम और उनादकट ने एक-एक विकेट लिया। 

केकेआर- 166/5 (20 ओवर)
दिल्ली डेयरडेविल्स- 167/6 (19.3 ओवर)
मैन ऑफ द मैच- जे पी डुमिनी

 

Cricketnmore Team

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें