4 क्रिकेटर जिन्होंने सैलरी में कटौती स्वीकार की और आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले रहे एक ही टीम के साथ

Updated: Mon, Nov 04 2024 20:44 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2025 (IPL 2025) का मेगा नीलामी नजदीक है। मेगा इवेंट से पहले सभी 10 टीमों ने अपने रिटेंशन खिलाड़ियों की लिस्ट 31 अक्टूबर को जारी कर दी। कुछ की सैलरी में इस दौरान काफी बढ़ोत्तरी हुई है। 

आईपीएल 2025 के लिए जहां ज्यादातर खिलाड़ियों को बढ़ी हुई सैलरी मिली है, वहीं चार ऐसे क्रिकेटर भी हैं, जिन्होंने सैलरी कम होने के बावजूद अपनी टीम के साथ रहना स्वीकार किया। हम आपको ऐसे ही 4 खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे। 

1. पैट कमिंस

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) इस लिस्ट में शामिल होने वाले एकमात्र विदेशी खिलाड़ी हैं। कमिंस को पिछले सीजन में SRH की तरफ से 20.5 करोड़ रुपये मिले थे। आगामी सीजन के लिए यह तेज गेंदबाज कमिंस 18 करोड़ रुपये में हैदराबाद के लिए खेलना जारी रखने के लिए सहमत हुए हैं, जो कि 2.5 करोड़ कम है।

कमिंस की कप्तान में हैदराबाद ने आईपीएल 2024 में फाइनल तक का सफर तय किया था। फाइनल में उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों हार झेलनी पड़ी थी। कमिंस के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 58 मैच खेले है और 8.75 के इकॉनमी रेट की मदद से 63 विकेट हासिल किये है। 

2. एमएस धोनी

एमएस धोनी (MS Dhoni) को 2022 से 2024 तक प्रति आईपीएल सीज़न 12 करोड़ मिले। वह 2025 सीजन के लिए अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में रिटेन करने के लिए उपलब्ध थे, यही वजह है कि चेन्नई सुपर किंग्स ने मेगा ऑक्शन से पहले उन्हें सिर्फ 4 करोड़ में रिटेन किया। धोनी अपनी कप्तानी में चेन्नई को 5 बार चैंपियन बना चुके हैं। 

43 साल के धोनी के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 264 मैच खेले है और 137.54 के स्ट्राइक रेट की मदद से 5243 रन अपने नाम किये है। आईपीएल में उनके नाम 24 अर्धशतक दर्ज है। 

3. राहुल तेवतिया

इस लिस्ट में शामिल होने वाले एक और अनकैप्ड खिलाड़ी राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) हैं। अनकैप्ड भारतीय ऑलराउंडर ने गुजरात टाइटन्स के साथ रहने का फैसला किया, भले ही आईपीएल 2022 चैंपियन ने उन्हें 4 करोड़ की सैलरी दी। 2022 में, जीटी ने तेवतिया को 9 करोड़ में साइन किया, और उन्होंने उन्हें 2023 और 2024 में भी उतनी ही अमाउंट का भुगतान किया।

ऑलराउंडर तेवतिया के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने अभी तक खेले 93 मैच में 134.71 के स्ट्राइक रेट की मदद से 1013 रन बनाये है। आईपीएल में उनके नाम एक अर्धशतक दर्ज है। वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 32 विकेट अपनी झोली में डालें है। 

4. शाहरुख खान

Also Read: Funding To Save Test Cricket

अनकैप्ड भारतीय ऑलराउंडर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने भी गुजरात टाइटंस के साथ 4 करोड़ की कीमत पर दोबारा डील साइन करना पसंद किया। तमिलनाडु के इस खिलाड़ी को 2024 में टाइटन्स से 7.75 करोड़ की मेगा डील मिली, लेकिन उन्होंने 3.75 करोड़ कम लेना स्वीकार कर लिया है। आईपीएल में उन्होंने 40 मैच खेले है और 141.43 के स्ट्राइक रेट से 553 रन बनाये है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें