5 दिसंबर, ऩई दिल्ली (CRICKETNMORE) भारत और श्रीलंका के बीच तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन चायतक भारत ने दूसरी पारी में 4 विकेट पर 192 रन बना लिए हैं। लाइव स्कोर
इसके साथ ही भारत की टीम श्रीलंका से अब 355 रन की बढ़त बना चुकी है। आपको बता दें कि श्रीलंका की टीम आज पहली पारी में 373 रन बनाकर ऑल आउट हो गई जिसके बाद भारत की टीम ने अपनी दूसरी पारी शुरू की।
भारत के दूसरी पारी में शिखर धवन ने अर्धशतक जमाया और 67 रन बनाकर आउट हुए लेकिन वहीं दूसरी ओर अर्धशतक जमाने से चुकने वाले बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने कमाल कर दिया। अपने स्वभाविक खेल से परे होकर पुजारा ने धमाका कर दिया।
चेतेश्वर पुजारा और धवन जब साथ में बल्लेबाज कर रहे थे तो पुजारा धवन से ज्यादा आक्रमक लगे। पुजारा ने केवल 66 गेंद पर 49 रन बनाए और अपनी पारी में 5 शानदार चौके जड़े। उम्मीद की जा रही है कि भारत की टीम 400 रन की बढ़त लेने के बाद पारी घोषित कर देगी।
देखिए जब गब्बर को पीछे छोड़ पुजारा ने खेली धमाकेदार पारी, कोहली समेत धवन भी रह गए चकित VIDEO