WTC फाइनल में क्या दर्शकों को मिलेगी अनुमति और आएंगे भी तो कितने? बड़े मुकाबले से पहले आया ये फैसला

Updated: Thu, May 20 2021 16:14 IST
4000 fans set to be allowed for WTC final (Image Source: Google)

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 फरवरी से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला शुरू होगा। यह मैच इंग्लैंड के साउथहैम्पटन में खेला जाएगा।

यह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का पहला संस्करण है और इसके फाइनल मुकाबले को लेकर दुनिया भर के क्रिकेट फैंस काफी उत्साहित है।

इसी बीच आ रही एक बड़ी खबर के अनुसार इस बड़े मुकाबले को और भी यादगार बनाने के लिए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने मैच के दिन वहां मैदान पर 4000 दर्शकों को आने की अनुमती दी है।

गौरतलब है की इंग्लैंड में कोरोना के हालात पर फिर भी काबू है। अभी इंग्लिश काउंटी चैंपियनशिप में भी हैम्पशायर और लंकाशायर के बीच हुए मुकाबले में 1500 दर्शक मैदान पर मौजूद थे।

हैम्पशायर काउंटी क्लब के हेड रोड ब्रेन्सग्रोव ने एक बयान देते हुए कहा है की इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड और  इंटरनेशनल क्रिकेट कॉउन्सिल ने यह मिलकर फैसला लिया है भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले इस फाइनल में 4000 दर्शकों को आने की अनुमति दी जाएगी।

उन्होंने कहा," जितने दर्शक मैदान पर आएंगे उसमे से 50% का हिस्सा आईसीसी अपने स्पॉन्सरशिप के लिए अपने नाम कर लेगी और बाकी का हिस्सा अन्य स्टॉक होल्डर्स में बटेगा जो वो 2000 टिकट बेचकर कमाएंगे। हमलोगों के पास पहले से ही फैंस के दुगना से ज़्यादा रेजिस्ट्रेशन आने शुरू हो गए है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें