5 विदेशी खिलाड़ी जिन्हें राजस्थान रॉयल्स द्वारा रिलीज किए जाने के बाद कभी भी आईपीएल में नहीं मिला कॉन्ट्रैक्ट

Updated: Fri, Sep 06 2024 19:53 IST
Image Source: Google

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने 2008 में इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) का पहला सीजन दिवगंत क्रिकेटर शेन वार्न की कप्तानी में अपने नाम किया था। इसके बाद से टीम अभी तक दूसरी बार चैंपियन नहीं बन पायी है। अतीत में, आरआर को नई टैलेंट्स को मौका देने के लिए जाना जाता था लेकिन अब चीजें बदल गई हैं और आरआर को सुपरस्टार खिलाड़ियों पर बड़ा खर्च करने में कोई आपत्ति नहीं है। 2008 से कई विदेशी स्टार खिलाड़ियों ने आरआर को रिप्रेजेंट किया। हालांकि वहीं कुछ विदेशी क्रिकेटर ऐसे भी रहे जिन्हें राजस्थान द्वारा रिलीज किए जाने के बाद कभी भी आईपीएल डील नहीं मिली। हम आपको ऐसे ही 5 विदेशी खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे। 

1. सोहेल तनवीर

इस लिस्ट में पहले स्थान पर सोहेल तनवीर (Sohail Tanvir) अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे है। पाकिस्तान के पूर्व बाएं हाथ के तेज गेंदबाज तनवीर पहले पर्पल कैप विजेता थे। तनवीर ने 2009 में अपनी डील खो दी क्योंकि बीसीसीआई ने मुंबई हमलों के बाद तनावपूर्ण माहौल के परिणामस्वरूप पाकिस्तानी खिलाड़ियों को टूर्नामेंट में भाग लेने से बैन कर दिया। सोहेल ने आईपीएल में 11 मैच खेले और 6.46 के इकॉनमी रेट से 22 विकेट चटकाए। 

2. कामरान अकमल

अपनी विकेटकीपिंग के लिए मशहूर पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी कामरान अकमल (Kamran Akmal) भी 2008 सीजन में खेले। उन्होंने आईपीएल 2009 में वो हिस्सा नहीं ले सके क्योंकि 2008 के मुंबई हमलों के बाद तनावपूर्ण माहौल के परिणामस्वरूप पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर बैन लगा दिया जो अब तक चला आ रहा है। अकमल ने आईपीएल में 6 मैच खेले लेकिन सिर्फ 128 रन ही बना पाए। इस दौरान उनके बल्ले से एक अर्धशतक देखने को मिला है। 

3. यूनुस खान

इस लिस्ट में एक और पाकिस्तानी खिलाड़ी ने अपनी जगह बनाने में सफलता हासिल की है। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान यूनुस खान (Younis Khan) राजस्थान रॉयल्स टीम के सदस्य थे जिसने 2008 में पहला आईपीएल सीजन जीता था। उन्होंने आईपीएल में एक ही मैच किंग्स XI पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के खिलाफ खेला और 3 रन बनाये। 

4. केवोन कूपर

पूर्व कैरेबियाई ऑलराउंडर केवोन कूपर (Kevon Cooper) अपने बड़े हिट्स और मीडियम पेस बॉलिंग के लिए मशहूर थे। दुर्भाग्य से, 2014 में कूपर के गेंदबाजी एक्शन को लेकर रिपोर्ट की गयी थी और इसने उनके करियर पर ब्रेक लगा दिया। वो 2012 से 2014 तक राजस्थान का हिस्सा रहे थे। इस ऑलराउंडर ने आईपीएल में 25 मैच खेले और 7.89 के इकॉनमी से 33 विकेट चटकाए। वहीं बल्लेबाजी करते हुए 116 रन बनाये। 

5. ली कार्सेलडाइन

Also Read: Funding To Save Test Cricket

बहुत से फैंस इस बात से अंजान होंगे कि अनकैप्ड ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ली कार्सेलडाइन (Lee Carseldine) 2009 में राजस्थान टीम के लिए आए थे। इसके बाद वो किसी और सीजन में नहीं दिखाई दिए। उन्होंने आईपीएल में 5 मैच खेले और 81 रन बनाये। वहीं गेंदबाजी करते हुए एक विकेट अपनी झोली में डाला। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें