टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले 5 गेंदबाज

Updated: Fri, Sep 22 2017 13:35 IST
टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले 5 गेंदबाज ()

हर गेंदबाज का सपना होता है कि वह इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार तीन गेंदों में तीन विकेट यानी हैट्रिक हासिल करे। भारत के 85 साल के इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में सिर्फ 5 गेंदबाज ही हैट्रिक लेने का कारनामा कर पाए हैं। भारतीय गेदबाजो ने दो बार टेस्ट में और तीन बार वनडे क्रिकेट में ये कमाल किया है। आइए बताते हैं टीम इंडिया के हैट्रिक लेने वाले पांच गेंदबाजों के बारे में। 

5. कुलदीप यादव

चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में (21 सितंबर 2017) को कोलकाता के ईडन गार्डंस में हैट्रिक हासिल की। कुलदीप ने मैथ्यू वेड, एस्टन एगर और पैट कमिंस को आउट कर ये कीर्तिमान बनाया। हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है बला की खूबसूरत, देखकर दिल धड़क जाएगा आपका

 

4. इरफान पठान


बाएं तेज गेंदबाज इरफान पठान ने पाकिस्तान के खिलाफ 2006 में कराची में खेले गए टेस्ट मैच में हैट्रिक ली थी। पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने मैच के पहले ही ओवर की चौथी, पांचवी और छठी गेंद पर ये कमाल किया था। उन्होंने सलमान बट, युनिस खान और मोहम्मद युसुफ को आउट कर अपनी हैट्रिक पूरी की थी।  हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है बला की खूबसूरत, देखकर दिल धड़क जाएगा आपका

 

3. हरभजन सिंह


दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने साल 2001 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में हैट्रिक ली थी। वह भारत के टेस्ट क्रिकेट इतिहास में ये कारनामा करने वाले पहले गेंदबाज बने थे। भज्जी ने रिकी पॉटिंग, एडम ग्रिलक्रिस्ट और शेन वॉर्न को लगातार तीन गेंदों पर आउट किया था।  हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है बला की खूबसूरत, देखकर दिल धड़क जाएगा आपका

 

2. कपिल देव

दुनिया के सबसे बड़े ऑलराउंडर में शुमार भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव ने साल 1991 में श्रीलंका के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डंस में हैट्रिक चटकाई थी। हालांकि उन्होंने ये हैट्रिक दो ओवरों में हासिल की थी। उन्होंने पहले अपने ओवर की की आखिरी गेंद पर अर्जुना राणातुंगा और फिर अगले ओवर की पहली दो गेंदों में पर सनथ जयसूर्या और रमेश रत्नानायके को आउट कर अपनी हैट्रिक पूरी की थी। 

 

1. चेतन शर्मा


तेज गेंदबाज चेतन शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए पहली हैट्रिक ली थी। उन्होंने 1987 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ नागपुर में खेले गए वनडे मैच ये कारनामा किया था। इस हैट्रिक के दौरान उन्होंने तीनों बल्लेबाज क्लीन बोल्ड किया था। चेतन ने न्यूजीलैंड के बल्लेबाज केन रदरफोर्ड, इयान स्मिथ और इवेन चैटफील्ड को अपना शिकार बनाया था। ये वर्ल्ड कप के इतिहास की पहली हैट्रिक थी। 


 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें