विश्व के 5 सबसे आलसी क्रिकेटर, लिस्ट में 2 भारतीय शामिल

Updated: Sat, May 15 2021 10:25 IST
Image Source: Google

क्रिकेट के मैदान पर फैंस को जोंटी रोड्स और मोहम्मद कैफ जैसे शानदार फील्डर देखने को मिले वहीं धोनी की तेज रनिंग और विराट कोहली की फुर्ती ने भी करोड़ो फैंस का दिल जीतने का काम किया। लेकिन ऐसा नहीं है कि इस खेल में केवल तेज तर्रार और फुर्तीले खिलाड़ियों ने ही नाम कमाया हो। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताएंगे उन खिलाड़ियों के बारे में जो काफी आलसी हैं लेकिन फिर भी उन्होंने काफी नाम कमाया।

सरफराज अहमद: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद कितने आलसी हैं इस बात का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि मैदान पर कई मौकों पर विकेटकीपिंग के दौरान उन्हें नींद में देखा गया है। वहीं बल्लेबाजी के दौरान भी वह मैदान पर काफी सुस्त नजर आते हैं। अपने ढीलेपन की वजह से बीते दिनों उन्हें काफी ट्रोल किया गया था।

मुनाफ पटेल: टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज की गिनती हमेशा से ही ढीले फील्डरों में होती थी। मैदान पर उनका आलसी अंदाज हमेशा से ही टीम के कप्तान के लिए चिंता का विषय रहा था। आलसी होने के चलते मुनाफ पटेल की पेस में भी निरंतर गिरावट दर्ज की गई थी। इस खिलाड़ी ने जब तक क्रिकेट खेला तब तक यह आलसी स्वाभाव के लिए चर्चित रहा।

क्रिस गेल: वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। लेकिन गेल विकेटों के बीच में दौड़ लगाना बिल्कुल पसंद नहीं करते हैं अक्सर उन्हें बल्लेबाजी के दौरान सिंगल, डबल लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। वहीं फील्डिंग में भी क्रिस गेल डाइव लगाएं इस बात की उम्मीद कम ही की जाती है। 

 

रोहित शर्मा: रोहित शर्मा की गिनती आलसी क्रिकेटरों में करने के पीछे उनका ढीला रवैया है। कई बार बल्लेबाजी के दौरान रोहित शर्मा को साथी खिलाड़ी को रनआउट करवाते हुए देखा गया है। वहीं फील्डिंग के दौरान भी रोहित शर्मा के चेहरे के भाव बताते हैं कि उनका फील्डिंग करने का बिल्कुल भी मूड नहीं है।

इंजमाम उल हक: पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी इंजमाम उल हक की गिनती महानतम खिलाड़ियों में होती है। इंजमाम उल हक की गिनती सुस्त खिलाड़ियों में होती है इस बात का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि वनडे मैचों में वह 40 बार रन आउट हो चुके हैं। इंजमाम उल हकविकेटों के बीच दौड़ लगाने और फिल्डिंग दोनों में ही काफी खराब थे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें