5 विदेशी खिलाड़ी जो पहले आईपीएल में खेले और फिर इंटरनेशनल क्रिकेट में किया डेब्यू

Updated: Thu, Sep 05 2024 19:58 IST
Image Source: Google

आईपीएल की शुरुआत 2008 में हुई थी, जिसमें बीसीसीआई का लक्ष्य युवा भारतीय क्रिकेटरों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए एक प्लेटफॉर्म प्रदान करना था। हालाँकि, जैसे-जैसे साल बीतते गए, न केवल भारतीयों, बल्कि विदेशी खिलाड़ियों ने भी लीग का लाभ उठाया। जहां कुछ अनुभवी खिलाड़ी शानदार आईपीएल सीज़न के बाद अपनी नेशनल टीम में लौट आए, वहीं कुछ अनकैप्ड विदेशी खिलाड़ी भी रहे हैं, जो पहले आईपीएल में खेलते हुए दिखाई दिए और फिर अपनी देश के लिए खेले। तो ऐसे में हम आपको उन 5 विदेशी खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो पहले आईपीएल में खेले और फिर इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया। 

1. जेक फ्रेजर मैकगर्क

जेक फ्रेजर मैकगर्क (Jake Fraser McGurk) ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए 2024 में डेब्यू करते हुए अपनी बड़ी-बड़ी हिटिंग के साथ आईपीएल में धमाल मचाया। युवा खिलाड़ी ने हाल ही में (4 सितम्बर 2024) ऑस्ट्रेलिया के लिए स्कॉटलैंड के खिलाफ टी20I में अपना डेब्यू किया। हालांकि वो 0 के स्कोर पर आउट हो गए। आईपीएल में 22 साल के मैकगर्क ने आईपीएल में 9 मैच खेले और 234.04 के शानदार स्ट्राइक रेट की मदद से 330 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 4 अर्धशतक देखने को मिले है। वहीं उनका हाईएस्ट स्कोर 84 रन रहा है। 

2. डेवाल्ड ब्रेविस

बेबी एबी के नाम से मशहूर डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis) ने 2022 सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए डेब्यू किया। उन्होंने राहुल चाहर के एक ओवर में चार छक्के भी जड़े। उसके बाद, साउथ अफ्रीका ने उन्हें 2023 में सीनियर टी20I टीम में चुना। उन्होंने साउथ अफ्रीका के लिए 2 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले लेकिन 5 रन ही बना पाए। वहीं आईपीएल की बात करें तो 21 साल के ब्रेविस ने आईपीएल में 10 मैच खेले है और 133.72 के स्ट्राइक रेट की मदद से 230 रन बनाये है। 

3. शॉन मार्श

शॉन मार्श (Shaun Marsh) ने आईपीएल के पहले सीजन में ऑरेंज कैप जीतकर इतिहास रच दिया। किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के साथ शानदार प्रदर्शन करने के बाद, मार्श ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल हो गए और लंबे समय तक टीम में रहे और अच्छा प्रदर्शन करके भी दिखाया। मार्श ने आईपीएल में खेले 71 मैच में 132.74 के स्ट्राइक रेट से 2477 रन बनाये है। आईपीएल में बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने एक शतक और 20 अर्धशतक जड़े है। 

4. क्वेना मफाका

18 साल के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज क्वेना मफाका (Kwena Maphaka) ने इस साल की शुरुआत में साउथ अफ्रीका के लिए अंडर-19 वर्ल्ड कप खेला था। इसके तुरंत बाद, मुंबई इंडियंस ने उन्हें रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के रूप में साइन किया और उसके बाद, साउथ अफ्रीका ने उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए सीनियर टीम में चुना। उन्होंने साउथ अफ्रीका के लिए 3 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले और 8.95 के इकॉनमी रेट की मदद से 1 विकेट लिया है। वहीं आईपीएल में उन्होंने 2 मैच खेले और 14.83 के खराब इकॉनमी रेट से मात्र एक विकेट लिया। 

5. मार्को यानसेन 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मार्को यानसेन (Marco Jansen) को सबसे पहले मुंबई इंडियंस ने 2021 सीजन के लिए साइन किया था। लंबे कद के इस ऑलराउंडर ने अच्छा प्रदर्शन किया और इसके बाद साउथ अफ्रीकी टीम ने भी उन्हें खेलने का मौका दिया। वह आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा थे। आईपीएल में उन्होंने 21 मैच खेले है और 9.53 के इकॉनमी से 20 विकेट हासिल किये है। वहीं बल्लेबाजी करते हुए 66 रन बनाये है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें