रवि शास्त्री के कोच बननें से इन 5 भारतीय खिलाड़ियों की वनडे टीम में होगी वापसी, युवी OUT

Updated: Mon, Jul 24 2017 14:36 IST
भारत बनाम श्रीलंका ()

24 जुलाई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत और श्रीलंका के बीच टेस्ट मैचों की सीरीज 26 जुलाई से शुरु होने वाली है। एक तरफ जहां रवि शास्त्री के कोच बननें के बाद भारत की टीम पहली बार कोई टेस्ट सीरीज खेलने वाली है। ऐसा कहा जा रहा है कि श्रीलंका के खिलाफ यह सीरीज काफी अहम होने वाला है। एक तरफ जहां टेस्ट सीरीज में उन सभी खिलाड़ियों को मौका मिला है जिसकी सभी को उम्मीद थी कि ये खिलाड़ी टीम इंडिया का हिस्सा होगें।  श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से हो सकता है बाहर

लेकिन टेस्ट सीरीज के बाद भारत की टीम श्रीलंका के खिलाफ 5 वनडे और एक टी- 20 मैच खेलेगी। ऐसे में ये कहा जा रहा है कि रवि शास्त्री के वापस आने से खासकर वनडे और टी- 20 क्रिकेट में इन 5 खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है। आईए डालते हैं उन पांच खिलाड़ियों पर नजर जो रवि शास्त्री के कोच बननें से वनडे और टी- 20 टीम में कर सकते हैं वापसी। भारत और श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीड 20 अगस्त से शुरु होगा तो वहीं एक मात्र टी- 20 मैच 6 सितंबर को खेला जाएगा। श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से हो सकता है बाहर

 

 

मनीष पांडे
मनीष पांडे एक ऐसा नाम है जो श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा हो सकते हैं। आपको बता दें कि मनीष पांडे को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी टीम इंडिया में चुना गया था लेकिन दर्भाग्य से आईपीएल के दौरान चोटिल हो गए थे जिसके कारण वो चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा नहीं बन सके थे। मनीष पांडे हालांकि अब फिट हैं और भारत ए टीम का हिस्सा हैं और साउथ अफ्रीकी ए टीम के खिलाफ सीरीज का हिस्सा हैं।श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से हो सकता है बाहर

आपको बता दें कि रवि शास्त्री हमेशा से मनीष पांडे को लेकर सकारात्मक सोच रखते हैं। ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में भारत की टीम में वापसी कर सकते हैं।

 

केएल राहुल
चोटिल होने के बाद श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वापसी करने वाले केएल राहुल को लेकर एक बार फिर कयास लगाए जा रहे हैं कि वनडे टीम में भी राहुल का भारतीय टीम में चुना जाना तय है। यदि केएल राहुल श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अच्छा खेल दिखा पाने में सफल रहे तो इसमें कोई शक नहीं कि राहुल वनडे टीम में प्लेइंग इलेवन टीम का हिस्सा हो सकते हैं।  श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से हो सकता है बाहर

आपको बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ अभ्यास मैच में केएल राहुल ने अपने फॉर्म की दस्तक दे दी है और श्रीलंका एकादश के खिलाफ अर्धशतक जमाकर इस बात की घोषणा भी कर दी है। ऐसे में शास्त्री के कोच बननें से केएल राहुल को वनडे टीम में भी मौका मिल सकते है।

 

सुरेश रैना
सबसे बड़ा सवाल सुरेश रैना को लेकर है। सुरेश रैना इन दिनों अपनी वापसी के लिए कड़ा अभ्यास कर रहे हैं। सभी जानते हैं कि छोटे फॉर्मेट में सुरेश रैना कितना प्रभावी बल्लेबाज हैं। सुरेश रैना का परफॉर्मेंस आईपीएल 2017 में कमाल का रहा था लेकिन इसके बावजूद रैना चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा नहीं बन सके थे।

श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से हो सकता है बाहर

एक ओर जहां युवराज सिंह चोटिल होने से वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी वनडे मैचों में नहीं खेल पाए थे ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में रैना की वापसी होगी। आपको बता दें कि रवि शास्त्री हमेशा से रैना के खेल के दिवाने रहे हैं। ऐसे में अब रवि शास्त्री सुरेश रैना को एक मौका तो जरूर देगें।

 


युजवेंद्र चहल
भारत क्रिकेट में तेजी से आगे बढ़ रहे युवा स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल की वापसी श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में हो सकती है। युजवेंद्र चहल का परफॉर्मेंस शानदार रहा है और उन्हें भविष्य का सितारा कहा जा रहा है। श्रीलंका के खिलाफ युजवेंद्र चहल की वापसी तय मानी जा रही है।

श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से हो सकता है बाहर

 

 

अक्षर पटेल
अक्षर पटेल की वापसी वनडे क्रिकेट में हो सकती है ऐसा इसलिए क्योंकि रवि शास्त्री और टीम मैनेजमेंट अब आने वाले समय में युवा खिलाड़ियों को मौका देकर वर्ल्ड कप 2019 के लिए टीम तैयार करने के जुगत में हैं। श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से हो सकता है बाहर

आईपीएल 2017 में अक्षर पटेल ने शानदार परफॉर्मेंस दी थी। ऐसे में रवि शास्त्री औऱ कोहली इसी रणनीति के तहत युवाओं को ज्यादा से ज्यादा मौका देने की सोच सकते हैं

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें