WTC Final : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महामुकाबले से पहले टीम इंडिया के सामने हैं ये 5 सवाल

Updated: Wed, May 03 2023 14:59 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2023 के बाद भारतीय टीम को सीधा इंग्लैंड के लिए उड़ान भरनी है जहां भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाना है। 7 जून को होने वाले इस महामुकाबले का इंतजार दुनियाभर के क्रिकेट फैंस कर रहे हैं। इस फाइनल मुकाबले के लिए दोनों टीमों ने अपने स्क्वॉड का ऐलान भी कर दिया है ऐसे में अब तक फैंस ने दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन का भी अंदाज़ा लगा लिया है। हालांकि, इस बड़े मैच से पहले टीम इंडिया के सामने पांच ऐसे सवाल हैं जिनका जवाब उन्हें जल्द से जल्द तलाशना होगा। तो चलिए आपको बताते हैं कि आखिर वो कौन सी चीजें हैं जिनको लेकर हेड कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा को क्लीयर होना जरूरी है।

5- तेज़ गेंदबाज या स्पिनर्स, किस पर जताएं भरोसा?

इंग्लैंड में आमतौर पर स्विंग और सीम के अनुकूल परिस्थितियों में भारतीय टीम के सामने एक परेशानी ये है कि वो कितने स्पिनर्स के साथ मैदान पर उतरें क्योंकि हाल ही में भारत में खेली गई बॉर्डर गावस्कर सीरीज में भारतीय टीम तीन स्पिनर्स रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल के साथ खेली थी और उसका नतीजा आप सभी ने देखा। लेकिन यहां पर फाइनल मुकाबला है और इंग्लैंड की परिस्थितियां हैं ऐसे में रोहित एंड कंपनी को ये फैसला लेना है कि वो सिर्फ रविंद्र जडेजा के साथ जाएं या जडेजा अश्विन के साथ जाकर तीन पेसर मैदान पर उतारें।

4. सिर्फ एक बाएं हाथ का तेज़ गेंदबाज़, क्या प्लेइंग इलेवन में मिलेगी जगह?

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए भारतीय टीम में सिर्फ एक बाएं हाथ का तेज़ गेंदबाज है। ऐसे में अब सवाल ये उठता है कि क्या प्लेइंग इलेवन में थोड़ी वैरायटी लाने के लिए मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव में से किसी एक की जगह जयदेव उनादकट को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। अगर जयदेव को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाता है तो वो एक ऐसे गेंदबाज हैं जिसे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने बहुत कम खेला है और इस चीज का फायदा भारत उठा सकता है।

3. प्लेइंग इलेवन में अजिंक्य रहाणे खेलेंगे या नहीं?

जनवरी 2022 के बाद पहली बार अजिंक्य रहाणे ने भारतीय टीम में वापसी की है। हालांकि, बल्लेबाजी ग्रुप को देखते हुए प्लेइंग इलेवन में रहाणे का चयन निश्चित नहीं है। रहाणे ने जिस तरह से आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन किया है उसे देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि वो इस फाइनल मैच में भारत के लिए निर्णायक भूमिका निभा सकते हैं। ऐसे में रोहित शर्मा उन्हें किसी ना किसी तरह मिडल ऑर्डर में जरूर फिट करना चाहेंगे।

2. सूर्यकुमार यादव को टेस्ट टीम से बाहर करना कितना सही?

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फरवरी में सूर्यकुमार यादव ने अपना टेस्ट डेब्यू किया था लेकिन इस डेब्यू मैच में वो सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए थे और इसके बाद उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया। सूर्या का खराब फॉर्म उनके लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में भी जारी रहा और इसका खामियाजा उन्हें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से बाहर होकर भुगतना पड़ा लेकिन क्या उनके जैसे एक्स फैक्टर वाले खिलाड़ी को इस बड़े मैच के लिए स्कवॉड में शामिल किया जा सकता था, ये एक सवाल है जिसका जवाब सभी लोग ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं। अगर सूर्या स्कवॉड में होते तो रोहित शर्मा के पास एक अटैकिंग ऑप्शन हो सकता था और क्योंकि व्हाइट बॉल क्रिकेट में उनके पास इंग्लिश परिस्थितियों का थोड़ा अनुभव भी है वो कारगर भी साबित हो सकते थे।

1. केएस भरत के बलिदान से हो सकता है भारत का फायदा 

Also Read: IPL T20 Points Table

इंग्लैंड में गेंद स्विंग और सीम होगा, इस बात को ध्यान में रखते हुए भारतीय टीम एक बड़ा दांव ये चल सकती है कि केएस भरत को इस मैच में बाहर बिठाकर अजिंक्य रहाणे और शुभमन गिल दोनों को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर लिया जाए और विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी केएल राहुल को सौंप दी जाए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें