हर मैच में मुस्ताफिजुर से 5 विकेट की उम्मीद बेमानी : स्ट्रीक
मीरपुर (बांग्लादेश), 23 जून (आईएएनएस)| बांग्लादेश के गेंदबाजी कोच हीथ स्ट्रीक ने कहा है कि भले ही मुस्ताफिजुर रहमान अपने पहले दो वनडे मैचों में 11 विकेट हासिल करने में कामयाब रहे लेकिन हर मैच में उनसे पांच विकेट की उम्मीद बेमानी होगी।
मुस्ताफिजुर ने दूसरे मैच में छह विकेट हासिल कर जिम्बाब्वे के ब्रायन विटोरी के पहले दो मैचों में 10 विकेट हासिल करने के रिकॉर्ड को तोड़ा। मुस्ताफिजुर ने अपने पदार्पण मैच में भी भारत के खिलाफ 50 रन देकर पांच विकेट हासिल किए। इसके साथ ही तस्किन अहमद के बाद मुस्ताफिजुर पदार्पण मैच में पांच विकेट हासिल करने वाले बांग्लादेश के दूसरे गेंदबाज बने।
एक वेबसाइट के अनुसार स्ट्रीक ने सोमवार को कहा, "मुस्ताफिजुर अभी युवा खिलाड़ी हैं। हमें उन्हें लेकर सावधान रहना होगा। उन्होंने अब तक जरूर 11 विकेट हासिल कर लिए हैं लेकिन हर मैच में हम उनसे पांच विकेट की उम्मीद नहीं कर सकते।"
स्ट्रीक के अनुसार, "अगर हम उनका सहयोग करते हैं तथा उन्हें और निखारते हैं तो वह हमारे लिए एक मैच जीताऊ खिलाड़ी बन सकते हैं।"
जिम्बाब्वे के पूर्व तेज गेंदबाज स्ट्रीक ने पिछले साल मई में बांग्लादेश-ए टीम के वेस्टइंडीज दौरे के दौरान पहली बार मुस्ताफिजुर की गेंदबाजी देखी थी और काफी प्रभावित हुए।
स्ट्रीक ने कहा कि उनकी रणनीति चार तेज गेंदबाजों को मौका देकर भारतीय टीम को स्तब्ध करने की थी।
स्ट्रीक ने कहा, "मुस्ताफिजुर अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे। पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 में उन्होंने अपनी क्षमता का प्रदर्शन कराया। उसके बाद से यह सुनिश्चित हो गया था कि मुस्ताफिजुर, तस्किन अहमद और रुबेल हुसैन प्रभावशाली प्रदर्शन कर सकते हैं।"