वर्ल्ड कप में सईद अजमल के खेलने की उम्मीद 50-50 : शहरयार खान

Updated: Tue, Feb 10 2015 21:53 IST

करांची/नई दिल्ली, 06 अक्टूबर (हि.स.) । पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष शहरयार खान ने कहा कि निलंबित स्पिनर सईद अजमल अपने एक्शन को सुधारने की पूरी कोशिश कर रहे हैं, लेकिन विश्व कप के लिये पाकिस्तानी टीम में उनका जगह बना पाना मुश्किल है।

उन्होंने पाकिस्तान उच्चायोग में चुनिंदा पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा कि मैंने यहां आने से पहले अजमल से बात की। वह बहुत मेहनत कर रहा है। उसके साथ सकलेन की अगुवाई में विशेषज्ञ काम कर रहे हैं, लेकिन उसने खुद स्वीकार किया है कि उसे पता नहीं कि गलती कहां हुई, लेकिन वह इसे सुधारने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने कहा कि मुझे बताया गया कि वह अपनी कोहनी के इस्तेमाल को लचीला बनाने में कामयाब हुए हैं लेकिन अभी भी वह निर्धारित सीमा से अधिक मुड़ रही है। उन्होंने कहा कि अजमल को आत्मविश्वास है लेकिन यह काफी कठिन चुनौती है। सिर्फ दूसरा या तेज गेंद पर ही सवाल नहीं है बल्कि उसके पूरे एक्शन पर सवाल उठा है और इसे बदलना होगा। अगर आप मुझसे पूछे कि उसके खेलने की क्या उम्मीद है तो मैं 50-50 कहूंगा।

शहरयार ने कहा कि वह क्रिकेट बोर्ड को अपनी ए और जूनियर टीम पाकिस्तान भेजने के लिये मनाने में कामयाब रहेंगे। उन्होंने कहा कि मैं दुबई में तीन चार दिन बार आईसीसी प्रमुख एन श्रीनिवासन से मिलूंगा। भारत का पाकिस्तान में खेलना कोई दिक्कत नहीं है लेकिन समस्या भारत की सीनियर टीम के पाकिस्तान दौरे पर है जो सुरक्षा कारणों से संभव नहीं है।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें