5th T20I: PAK की जीत में चमके कप्तान बाबर और अफरीदी, NZ को 9 रन से हराते हुए सीरीज 2-2 से ड्रा की

Updated: Sat, Apr 27 2024 23:49 IST
Image Source: Google

5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के आखिरी मैच में पाकिस्तान ने बाबर आजम (Babar Azam) के अर्धशतक और शाहीन अफरीदी की शानदार गेंदबाजी के दम पर न्यूज़ीलैंड को 9 रन से हरा दिया। इसी के साथ पाक ने न्यूज़ीलैंड की बी टीम के खिलाफ सीरीज 2-2 से ड्रा कर ली। गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर में खेले गए इस मैच में न्यूज़ीलैंड के कप्तान माइकल ब्रेसवेल (Michael Bracewell) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। 

पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 178 रन टांगे। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बाबर आजम के बल्ले से निकले। उन्होंने 44 गेंद में 6 चौको और 2 छक्कों की मदद से 69 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। फखर जमान ने 33 गेंद में 4 चौके और एक छक्के की मदद से 43 रन की पारी खेली। 

उस्मान खान ने 24 गेंद में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 31 रन की पारी खेली। बाबर और उस्मान ने दूसरे विकेट के लिए 73 (45) रन की साझेदारी निभाई। बाबर और फखर ने तीसरे विकेट के लिए 42 (37) रन जोड़े। शादाब खान 5 गेंद में एक चौके और एक छक्के की मदद से 15 रन बनाकर नाबाद लौटे। न्यूज़ीलैंड की तरफ से एक-एक विकेट जैकरी फॉल्क्स, ईश सोढ़ी, बेन सियर्स, विलियम ओ'रूर्के जिमी नीशम को एक-एक विकेट मिला। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूज़ीलैंड की टीम 19.2 ओवर में ढेर हो गयी। टिम सीफर्ट ने 33 गेंद पर 7 चौको और 2 छक्कों की मदद से 52 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। जोश क्लार्कसन ने 26 गेंद में 3 चौको और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 38 रन की पारी खेली। कप्तान ब्रेसवेल ने 21 गेंद में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 23 रन बनाये। सीफर्ट और और ब्रेसवेल ने दूसरे विकेट के लिए 76 (45) रन की साझेदारी की। पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट अफरीदी ने चटकाए। उसामा मीर ने 2 विकेट हासिल किये। एक-एक विकेट शादाब खान और इमाद वसीम ने अपनी झोली में डाला। 

पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन: सैम अयूब, बाबर आजम (कप्तान), उस्मान खान (विकेटकीपर), फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, इमाद वसीम, शाहीन अफरीदी, उसामा मीर, अब्बास अफरीदी, मोहम्मद आमिर। 

Also Read: Live Score

न्यूज़ीलैंड की प्लेइंग इलेवन: टिम सीफर्ट, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), मार्क चैपमैन, कोल मैककोन्ची, जेम्स नीशम, माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), जोश क्लार्कसन, जैकरी फॉल्क्स, ईश सोढ़ी, बेन सियर्स, विलियम ओ'रूर्के। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें