ब्रेकिंग: श्रीलंका के इस चाइनामैन गेंदबाज ने 80 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा

Updated: Thu, Jul 28 2016 00:21 IST

28 जुलाई, पालेकेले टेस्ट (CRICKETNMORE)। श्रीलंका के चाइनामैन गेंदबाज लक्षण संदाकन ने अपने पहले ही टेस्ट मैच में 4 विकेट चटककर एक खास रिकॉर्ड बना लिया। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह एक ऐसा मौका था जब 80 साल के बाद घटित हुआ। टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला ही टेस्ट मैच खेलकर और पहली ही पारी में 4 विकेट लेने वाले लक्षण संदाकन पहले  चाइनामैन गेंदबाज बन गए हैं जिन्होंने ऐसा कारनामा किया। श्रीलंका- ऑस्ट्रेलिया टेस्ट में किया गया क्रिकेट को बदनाम

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के लिसली ओ" ब्रायन चक फ्लीटवुड स्मिथ ने साल 1935-36 में यह रिकॉर्ड लगभग 80 साल पहले बनाया था। आपको बता दें कि चक फ्लीटवुड स्मिथ ने 80 साल पहले भी हालांकि 4 विकेट चटकाए थे लेकिन उन्होंने 64 रन देकर इस हैरत भरे कारनामें को अंजाम दिया था। तो वहीं आज श्रीलंका के इस चाइनामैन गेंदबाज ने 58 रन देकर 4 विकेट लिए। इस लिहाज से लक्षण ने 6 रन कम देकर इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया। ब्रेकिंग कोहली बनेगे टी- 20 और वनडे टीम के कप्तान

इसके अलावा पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के शिर्ष बल्लेबाज 7 बल्लेबाज 50 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए। ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ किसी टेस्ट मैच में ऐसा 14 साल बाद हुआ जब ऑस्ट्रेलिया की ऊपरी क्रम पूरी तरह से फ्लॉप रही थी। 

फोटो- ट्विटर

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें