WATCH: ‘कप्तान का काम साथ देना है, नीचा दिखाना नहीं’, रिषभ पंत के मांकड अपील वापस लेने के फैसले पर भड़के अश्विन
Ravichandran Ashwin Slams Rishabh Pant: आईपीएल 2025 के आखिरी लीग मैच में एक घटना ने सबका ध्यान खींचा, जब लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत ने अपने गेंदबाज़ की अपील वापस ले ली। ये बात पूर्व भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को बिल्कुल रास नहीं आई और उन्होंने पंत पर खुलकर नाराज़गी जताई। अश्विन ने कप्तानी को लेकर एक बड़ी बात भी कह डाली, जो अब सोशल मीडिया पर चर्चा में है।
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में मंगलवार को खेले गए IPL 2025 के आखिरी लीग मैच में एक दिलचस्प वाकया देखने को मिला। लखनऊ सुपरजायंट्स के लिए गेंदबाज़ी कर रहे दिग्वेश राठी ने 17वें ओवर की पांचवीं गेंद पर RCB के कप्तान जितेश शर्मा को नॉन-स्ट्राइकर एंड पर मांकड कर दिया था। लेकिन ठीक उसके बाद कप्तान रिषभ पंत ने अपील वापस ले ली।
VIDEO:
पंत के इस फैसले को IPL कमेंटेटर्स और सोशल मीडिया पर ‘खेल भावना’ की मिसाल बताया गया। लेकिन भारत के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन इससे बिलकुल सहमत नहीं दिखे। उन्होंने पंत को जमकर लताड़ लगाई और कहा कि, “कप्तान का काम अपने बॉलर को सपोर्ट करना होता है, उसे नीचा दिखाना नहीं।”
अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल ऐश की बात पर स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट विमल कुमार से बात करते हुए कहा कि अगर टीम को मांकडिंग से परहेज है, तो ये बात पहले से तय होनी चाहिए थी। "मैच के दौरान लाखों-करोड़ों दर्शकों के सामने अपील वापस लेकर आप एक युवा गेंदबाज़ को शर्मिंदा कर रहे हैं। ये सही नहीं है।" अश्विन ने साल 2019 का वो किस्सा भी याद दिलाया जब उन्होंने खुद जोस बटलर को मांकड आउट किया था और फिर 2020 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए रिकी पोंटिंग के साथ इस मुद्दे पर सहमति बनाई थी कि DC ऐसा रनआउट नहीं करेगा।
VIDEO:
अश्विन ने दो टूक कहा कि बल्लेबाज़ अगर क्रीज़ से बाहर निकल रहा है, तो उसे आउट करना बिल्कुल नियम के दायरे में है। “राठी मेरा रिश्तेदार नहीं है, लेकिन किसी भी गेंदबाज़ को यूं सार्वजनिक तौर पर छोटा दिखाना सही नहीं।”